________________
HARYANA
Sujangarh
RAJASTHAN
Shriyari
DAMAINS DADRAS
AAI
VELIKA MAHARASH
1 Sujangarh (Start) 2. Koba Patia (Ahamdabad)/ 3. Surat 4. Mumbai 5. Daman 6. Jalgaon 7. Shriyari(Pali) 8. Delhi 9. Bhiwani 10. Udaipur 11. Jaipur 12. Sujangarh (End)
अहिंसा यात्रा के दौरान आचार्य महाप्रज्ञ ने किसानों, गरीबों, राष्ट्रनेता से लेकर आम आदमी से संपर्क साधा।
अहिंसा यात्रा के प्रथम चरण में ही सकारात्मक परिणाम आने लगे। जिसका एक नजारा ‘अहिंसा यात्रा' के आगमन एवं गुजरात में भड़के साम्प्रदायिक दंगों के संदर्भ में बालोतरा (राज.) में देखा गया। सभी जाति एवं सम्प्रदायों के लोगों की रैली निकली जिसमें अहिंसा परमो धर्म, जीओ और जीने दो, हिन्दु-मुस्लिम-सिक्ख-ईसाई आपस में सब भाई-भाई आदि नारों की तख्तियां, साम्प्रदा सौहार्द को प्रकट कर रही थी। अनुशास्ता ने सभी को पारस्परिक प्रेम, सौहार्द, भाई चारे का संदेश दिया।
गुजरात के माहौल को देखकर यात्रापथ परिवर्तन का लोगों ने निवेदन किया। इस पर टिप्पणी करते हुए कहा-'इस समय ही गुजरात को अहिंसा यात्रा की जरूरत है।' आचार्य महाप्रज्ञ के निर्णय को साधुवाद देते हुए विभिन्न राजनैतिक लोगों ने कहा- 'आचार्य महाप्रज्ञ की गुजरात यात्रा हिंसा में झुलस रही जनता की शान्तिपूर्ण जीवन जीने की अभिलाषा को सार्थक करेगी।' बालोतरा से अहमदाबाद यात्रा पथ मेन रोड़ को छोड़कर छोटे-छोटे गाँवों की लिंक रोड़ को चुना गया। प्रश्न था ऐसा क्यों किया गया? अनुशास्ता का आशय था कि ग्रामीण लोगों से भेंट हो सके और अहिंसा यात्रा पर यात्रायित सदस्यों की कसौटी भी।
आचार्य महाप्रज्ञ का अहिंसा में योगदान / 105