Book Title: Andhere Me Ujala
Author(s): Saralyashashreeji
Publisher: Adarsh Sahitya Sangh Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 419
________________ अणुव्रत : आचार संहिता 1. मैं किसी भी निपराध प्राणी का संकल्पपूर्वक वध नहीं करूंगा। • आत्म-हत्या नहीं करूंगा। . भ्रूण-हत्या नहीं करूंगा। 2. मैं आक्रमण नहीं करूंगा। . मैं आक्रामक नीति का समर्थन नहीं करूंगा। . विश्व-शांति तथा निःशस्त्रीकरण के लिए प्रयत्न करूंगा। 3. मैं हिंसात्मक एवं तोड़फोड़-मूलक प्रवृत्तियों में भाग नहीं लूंगा। 4. मैं मानवीय एकता में विश्वास करूंगा। . जाति-रंग आदि के आधार पर किसी को ऊंच-नीच नहीं मानूंगा। . अस्पृश्य नहीं मानूंगा। 5. मैं धार्मिक सहिष्णुता रखूगा। . साम्प्रदायिक उत्तेजना नहीं फैलाऊंगा। 6. मैं व्यवसाय और व्यवहार में प्रामाणिक रहूंगा। . अपने लाभ के लिए दूसरों को हानि नहीं पहुंचाऊंगा। . छलनापूर्ण व्यवहार नहीं करूंगा। 7. मैं ब्रह्मचर्य की साधना और संग्रह की सीमा का निर्धारण करूंगा। 8. मैं चुनाव के संबंध में अनैतिक आचरण नहीं करूंगा। 9. मैं सामाजिक कुरूढ़ियों को प्रश्रय नहीं दूंगा। 10. मैं व्यसन-मुक्त जीवन जीऊंगा। .मादक तथा नशीले पदार्थों : शराब, गांजा, चरस, हेरोइन, भांग, तंबाकू आदि का सेवन नहीं करूंगा। 11. मैं पर्यावरण की समस्या के प्रति जागरूक रहूंगा। . हरे-भरे वृक्ष नहीं काटूंगा। • पानी का अपव्यय नहीं करूंगा। विद्यार्थी अणुव्रत . मैं परीक्षा में अवैध उपयों का सहारा नहीं लूंगा। अणुव्रत : आचार संहिता /417

Loading...

Page Navigation
1 ... 417 418 419 420 421 422 423 424 425 426 427 428 429 430 431 432