Book Title: Andhere Me Ujala
Author(s): Saralyashashreeji
Publisher: Adarsh Sahitya Sangh Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 420
________________ • शिक्षक अणुव्रत • . मैं हिंसात्मक एवं तोड़फोड़ - मूलक प्रवृत्तियों में भाग नहीं लूंगा । मैं अश्लील शब्दों का प्रयोग नहीं करूंगा, अश्लील साहित्य नहीं पढ़ेगा तथा अश्लील चलचित्र नहीं देखूंगा। मैं मादक तथा नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करूंगा । मैं चुनाव के संबंध में अनैतिक आचरण नहीं करूंगा । मैं दहेज से अनुबंधित एवं प्रदर्शन से युक्त विवाह नहीं करूंगा और न भाग लूंगा । मैं बड़े वृक्ष नहीं काटूंगा और प्रदूषण नहीं फैलाऊंगा । व्यापारी अणुव्रत • मैं खाद्य पदार्थ मे मिलावट कर या नकली को असली बताकर नहीं बेचूंगा । • मैं तोल - माप में कमी - बेशी नहीं करूंगा । मैं राज्य - निषिद्ध वस्तु का व्यापार और आयात-निर्यात नहीं करूंगा, तस्करी नहीं करूंगा । मैं सौंपी या धरी (बन्धक) वस्तु को लौटाने से इन्कार नहीं करूंगा । मैं जमाखोरी नहीं करूंगा। मैं विद्यार्थी के बौद्धिक-विकास के साथ चरित्र - विकास में भी सहयोगी बनूंगा । मैं विद्यार्थी को उत्तीर्ण करने में अवैध उपयों का सहारा नहीं लूंगा । मै अपने विद्यालय में दलगत राजनीति को प्रश्रय नहीं दूंगा और न इसके लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करूंगा । अधिकारी/कर्मचारी अणुव्रत मैं रिश्वत नहीं लूंगा । मैं अपने प्राप्त अधिकारों का अनुचित प्रयोग नहीं करूंगा । मैं मादक और नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करूंगा । · मैं मादक और नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करूंगा । मैं अणुव्रत-प्रसार मैं अपना योग दूंगा । · प्रत्याशी अणुव्रत · मैं प्रलोभन और भय से मन प्राप्त नहीं करूंगा । मैं प्रतिपक्षी प्रत्याशी का चरित्र हनन नहीं करूंगा । मैं मतदान और मतगणना के समय अवैध तरीकों को काम में नहीं लूंगा। मतदाता अणुव्रत मैं प्रलोभन और भय से मतदान नहीं करूंगा । मैं जाली नाम से मतदान नहीं करूंगा । 418 / अँधेरे में उजाला

Loading...

Page Navigation
1 ... 418 419 420 421 422 423 424 425 426 427 428 429 430 431 432