________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
पांडुलिपि-प्राप्ति और तत्सम्बन्धित प्रयत्न क्षेत्रीय अनुसंधान / 105
रचना का समय नहीं दिया है । ग्रन्थ पूर्ण है। लिपिकाल और लिपिकार संवत् 1833 वि. । फोलियो 9 से 15 तक ।
विवरण
अन्त
भक्तियुक्त अत्यन्त सुन्दर ब्रजभाषा के कवित्त सवैया इस ग्रन्थ में हैं। पद संख्या कुल 26 हैं । रचना पूर्ण है । उदाहरणार्थ
www.kobatirth.org
प्रारम्भ---
मध्य
श्रन्त
:
इतनी विचारि चन्द सबन सौ नय चले जाएँ भला होई सोई करो निशि भोर ही ।
उदाहरणार्थ---'समय पच्चीसी' के कुछ पद प्रस्तुत हैं
समय बिपरीति कहूं देखिये न प्रीति
मिटि गई परतीति रीति जगन की न्यारी जू 1 स्वारथ मैं लगे परमारथ सौ भगे झूठे तन ही में पगे साची वस्तु न निहारी जु । मोह मैं भुलाने सदा दुख लपटानें ज्ञान ऊर में न आने भक्ति हिय में न धारी जू" । चंद हितकारी तौपे होत बलिहारी लाज तुमको हमारी कृपा करिये बिहारी नृ ||
जग दुख सागर में गोता खात जीव यह माया की पवन के झकोर मांझ परचों है । धारि शिर भार क्योहु हो नहि पार से करत विचार मन मेरो अरबरयो है टेरत तहा ते दीनबन्धु करुणा के सिन्धु तुम बिन दुख को को काप जात हय है । वह प्राण धर्यो, कृपा ही कों अनुसरयों प्यारे जोई तुम कर्यो सोई आनन्द सौ भय है ।
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
दैनि के समय मैं न होत हैं प्रभात कहुं भोर के समय मैं न होत कभू रात है । ठीक दुपहर मांझ होत नहिं संझ चन्द सांझ ही के मांझ कहो कैसे होत प्रात है । प्रात मध्य सांझ रात होत है समय ही मैं
से हानि लाभ सुख दुख निजु गात है । सम की जो बात तेतौ सम ही मैं होतजात जानत बिबेकी विवेकी पछितात है ।
For Private and Personal Use Only