________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
370/पाण्डुलिपि-विज्ञान
-
1
2
3
--
कागज को पुस्तकें । इस ग्रन्थागार की ये पुस्तकें बहुत महत्त्वपूर्ण मानी जाती हैं : 'शाहनामा', यह फिरदौसी की कृति है । यह 500 पृष्ठों का ग्रन्थ है। इसमें 52 चित्र हैं। पृष्ठों के बीच में जो चित्र हैं वे सोने और नीलम के रंगों से बनाये गए हैं । यह कृति काबुल-कंधार के सूबेदार अली मर्दानखाँ ने अकबर को भेंट में दी थी।
सिकन्दरनामा 17वीं शती से पूर्व की कृति है । लेखक हैं-निजामी । इसमें भी चित्र हैं । सोने और नीलम के रंगों का प्रयोग इनमें भी है।
'मुताउल हिन्द' अकबर के हकीम सलामत अली की कृति है । यह विश्व कोष है। इसमें दर्शन, गणित और भौतिक विज्ञान, रसायन और संगीत पर भी अच्छी सामग्री है। यह ताड़पत्र की पाण्डुलिपियों के लिए प्रसिद्ध है । 448 पाण्डुलिपियाँ महामहोपाध्याय ह० प्र०, शास्त्री जी ने बतायी थी, सन् 1898-99 ई० में। इसमें 5000 पाण्डुलिपियाँ शास्त्री जी ने बतायी हैं।
नेपाल : दरबार पुस्तकालय
47.
नेपाल : यूनीवर्सिटी पुस्तकालय
48.
पूना : भंडारकर रिसर्च 49. 1320 ई० इंस्टीट्यूट विजयनगर
50. 14वीं शती
मिथिला = तिरहुल
तुंगभद्रा के तट पर । यादव वंश के राज्य-काल में विद्या का केन्द्र । प्रसिद्ध वैदिक भाष्यकार सायणाचार्य यहीं के राजा के मन्त्री थे।
यह हिन्दू विद्या का केन्द्र था। यहाँ के ब्राह्मण राजाओं के समय में महाकवि मैथिल कोकिल विद्यापति हुए थे । राजा का नाम था शिवसिंह । यह चैतन्य महाप्रभु का प्रादुर्भाव स्थल . . है । यह भी हिन्दू-विद्या केन्द्र के रूप में
प्रतिष्ठित हुअा।
नदिया/नवद्वीप
51. 14वीं-15वीं
शती
For Private and Personal Use Only