________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
138/पाण्डुलिपि-विज्ञान
स्वर्ग
(ग) स्वर्ण की अन्य वस्तुए जिन पर लेख मिले हैं ।
(क) सोने के पत्तर पर (ख) स्वर्णमंडित ताड़-पत्र
'स्वर्णमंडित ताड़पत्र पर
| | अंकित कुछ पांडुलिपियाँ 1. ग्रंथ 2. बौद्ध 3. मंत्र 4. पत्र ब्रिटिश म्यूजियम में एक ग्रंथ धारणी
बतायी जाती हैं ।) 24 स्वर्ण- (ये पत्तर । पत्रों का भारत से राज- व्यापारिक ढाका के बाहर पत्र पत्र धामदह मिले) ताल से मिला था।
1. प्याले-कटोरे
3. लटकन
4. देवता की पालकी
रजत
1. ग्रंथ .. अभिलेख 3. प्याले-कटोरे 4. तश्तरियाँ 5. एक गोल 6. एक (ब्रिटिश म्यूजियम (i) भट्टिप्रोलु एवं तिक्षशिला) (तक्षशिला) रकाबी चलनी में चाँदी से मंडित तक्षशिला के रजत
(तक्षशिला) (तक्षताड़पत्रों पर अभिलेख हैं।
शिला) खचित कई ग्रन्थ (ii) एक तक्षशिला
का 79 ई. का अभिलेख चांदी के पतले पत्तर पर कुण्डली (Scroll) रूप है :
61" x 18" इसी तरह कांस्य पीठिका (मूर्तिकी), कांस्य पिटक, कांस्य फलक, कांस्य मुद्राएँ भी मिली हैं, जिन पर लेख अंकित हैं ।
लौह तुपक, लौह स्तम्भ (दिल्ली), लौह त्रिशूल (अचलेश्वर मन्दिर, पाबू) पर भी लेख मिले हैं।
पीतल के बहुत-से घण्टों पर, जो मन्दिरों में टंगें हैं, लेख हैं ।
संक्षेप में, लिप्यासन के आधार से उपर्युक्त भेदों का सर्वेक्षण किया गया है। इनके विस्तृत विवरण यहाँ दिये जाते हैं ।
For Private and Personal Use Only