________________
३७२ ]
अध्याय नवां |
बहुत वृद्धि - गत किया और अपने जीवन में निम्नलिखित उल्लेख योग्य धर्मकार्य किये ।
(१) सं० १९३३ फागुण सु० २ को रु० ५००००) खर्च कर श्री तारंगाजी में जिनबिम्ब प्रतिष्ठा कराई |
(२) सं० १९३४ में सम्मेद शिखरजीकी यात्रा में हजारों खर्च किये ।
(३) सं० १९३८ में श्री केशरियाजीकी यात्रामें संघ सहित जाकर १००००) खर्च किये ।
(४) सं० १९४८ में श्रीगोमट्टस्वामीकी यात्रा बड़ी धूमधाम से की, हजारों रुपये खर्च किये ।
(५) सं० १९४८ में चतुर्विधि, दानशालाको बड़े भावसे स्था
पन कराया ।
(६) सं० १९५१ में पालीतानामें सेठ हरिभाई देवकरणके साथ बिम्बप्रतिष्ठा कराई उसमें ५००००) पचास हजार रु० खर्च किये !
(७) सं० १९५७ में बम्बई संस्कृत विद्यालय फंडमें १००० ) दिये ।
पालिताना की प्रतिष्ठा के समय इनका पुत्र रामभाऊ २५ वर्षकी आयुमें परलोक सिधार गया । आपने कुछ भी शोक न करके स्वयं शांति रक्खी व औरोंको धैय्य बंधाया। शोलापुर के जैनियोंमें इनकी बहुत बड़ी प्रतिष्ठा थी तथा यह लोक बहादुर कहाते थे ।
।
For Personal & Private Use Only
Jain Education International
www.jainelibrary.org