Book Title: Agam 08 Ang 08 Antkrutdashang Sutra Sthanakvasi
Author(s): Amarmuni, Shreechand Surana, Rajkumar Jain, Purushottamsingh Sardar
Publisher: Padma Prakashan
View full book text
________________
आर्य जम्बू-हे भन्ते ! मैंने सातवें अध्ययन का भाव सुना, अब आठवें अध्ययन का प्रभु महावीर ने क्या अधिकार (उत्क्षेपक) कहा है ? कृपा कर फरमाइये । आर्य सुधर्मा-इस प्रकार हे जम्बू ! उस काल, उस समय में द्वारका नगरी में कष्ण वासुदेव आदि प्रथम अध्ययन में किये गये वर्णन के अनुसार वर्णन समझना चाहिए । यावत् अरिहंत अरिष्टनेमि भगवान पधारे । उस काल, उस समय में भगवान अरिष्टनेमि के अंतेवासी शिष्य छः मुनि सहोदर भाई थे । वे समान आकार वाले, समान त्वचा (रंग) और अवस्था में समान दिखने वाले थे । शरीर का रंग नीलकमल, भैंस के सींग की गुली (भीतरी भाग) और अलसी के फूल जैसा नीली आभा (छवि) वाला था । उनके वक्षस्थल पर श्रीवत्स का चिन्ह था और कुसुम के समान कोमल एवं कुण्डल के समान धुंघराले बालों वाले वे सभी मुनि नलकूबर के समान लगते थे । नलकूबर का अर्थ है- वैश्रमण देव का एक बहुत रूपवान पुत्र । वैदिक ग्रंथों में भी नलकूबर को कुबेर का सुन्दर पुत्र बताया है ।
Chapter 8 Maxim 7:
Arya Jambu-O Reverend Sir ! I have heard the subject matter of seventh chapter. Now, please tell me what description of eighth chapter has been given by Sramana Bhagawāna Mahāvīra. Arya Sudharmā-O Jambu ! At that time and at that period, there was a city named Dwārakā. The description of city should be known from first chapter of first section, until, Arihanta Aristanemi Bhagwāna came. At that time and at that period the six uterine brothers were the disciples of Bhagawāna Aristanemi, who lived near
अष्टम अध्ययन
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org