Book Title: Agam 08 Ang 08 Antkrutdashang Sutra Sthanakvasi
Author(s): Amarmuni, Shreechand Surana, Rajkumar Jain, Purushottamsingh Sardar
Publisher: Padma Prakashan
View full book text
________________
to Bhagawana that O Bhante (Bhagawan) ! Now, you yourself cosecrate me, give me the robe of a sage and knowledge of conduct. Bhagawāna preached him (Gaja Sukumāla) seventy rules of conduct (Carana sattari) and seventy rules of activity (Karna sattari) and consecrated him. Now Gaja Sukumāla became a housless mendicant. Practising movement incognito (until) he became deep celebate or guarded in celibacy.
विवेचन
(१) राज्याभिषेक विधि का विस्तृत वर्णन-रायपसेणिय सूत्र में तथा दीक्षा का वर्णन महा के प्रकरण भगवती सूत्र ११/११ में विस्तार के साथ मिलता है ।
(२) अभिषेक विधि में सर्व प्रकार की औषधियों से युक्त पवित्र जल मंत्रोपचार के साथ मस पर छिड़का जाता है । इसमें १०८ सुवर्ण कलश, १०८ रजत कलश तथा १०८ मिट्टी के कल में औषधियों से युक्त समुद्र एवं नदियों आदि का जल भरा जाता है ।
राज्याभिषेक के पश्चात् माता-पिता पूछते हैं -अब तुम्हारी क्या इच्छा है ? हमें बताओ ।। गजसुकुमाल कहते हैं-कुत्रिकापण-(एक ऐसी देवाधिष्ठित दुकान जिसमें सब प्रकार का सामान मिल हो । संसार की दुर्लभ से दुर्लभ वस्तु यहां मिलती है । आज की भाषा में संसार का यह सबसे बा डिपार्टमेंटल स्टोर कहा जा सकता है) से मेरे लिए दीक्षा के उपकरण, रजोहरण, पात्र आदि मंगाअं और नाई को बुलाओ । तब दो लाख स्वर्णमुद्राओं का सामान तथा एक लाख स्वर्ण मुद्रा देकर ना को बुलाया गया । नाई ने गजसुकुमाल के चार अंगुल अग्रकेश छोड़कर बाकी शेष केश का उस्त से मुंडन किया । माता देवकी ने श्वेत उज्ज्वल वस्त्र में उन केशों को ग्रहण किया, फिर एक रत करंडिये (रल मंजूषा) में उन्हें संभालकर रखा और कहा-मेरे प्रिय पुत्र के केश हमारे लिये बहुत-सं तिथियों, पर्वो, महोत्सवों आदि में अन्तिम दर्शन के लिए उपयोग में आयेंगे ।
दीक्षा की शोभा-यात्रा आदि का विस्तृत वर्णन अन्तकृद्दशा महिमा में देखे ।
Elucidation
(1) Detailed description of coronation we get in Rayapuseniya Sūtra and that of consecration in Bhagawati Sūtra (11/11) in the episode of Mahābala.
अन्तकृद्दशा सूत्र : तृतीय वर्ग
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org