Book Title: Agam 08 Ang 08 Antkrutdashang Sutra Sthanakvasi
Author(s): Amarmuni, Shreechand Surana, Rajkumar Jain, Purushottamsingh Sardar
Publisher: Padma Prakashan
View full book text
________________
सूत्र २२ :
जम्बू स्वामी ने पूछा-हे भगवन् ! छठे वर्ग के तीसरे अध्ययन में प्रभु महावीर ने जो भाव कहे, वे मैंने सुने । अब चौथे अध्ययन में प्रभु ने क्या भाव परमाये हैं ? वह कृपाकर मुझे बताइये । सुधर्मा स्वामी कहते हैं-हे जम्बू ! उस काल उस समय राजगृह नगर में गुणशीलक नामक उद्यान था । वहां श्रेणिक राजा राज्य करता था । वहां कश्यप नाम का एक गाथापति रहता था । उसने मंकाई की तरह सोलह वर्ष तक दीक्षा पर्याय का पालन किया और अन्त समय में विपुलगिरि पर जाकर संथारा आदि करके वह सिद्ध, बुद्ध और मुक्त हो गया ।
(चतुर्थ अध्ययन समास्त)
Chapter 4 Maxim 22:
Jambu Swāmī asked politely-O Bhagawan ! I have heard the subject matter of third chapter of sixth section from you as preached by Lord Mahavira. Now please tell me, what subject matter was expressed by Bhagawāna Mahāvīra in the fourth chapter. Sudharma Swami narrated-OJambu ! At that time and at that period there was a city named Rājagrha. There was a garden named Gunaśīlaka. King Srenika ruled there. There dwelt a trader (gāthāpati) named Kaśyapa. Like Maikāi, he became monk and practised consecration for 16 years and in the fag end of his life, he went to Vipulagiri, accepting samthārā was beatified and attained salvation.
[Fourth chapter concluded]
पंचम अध्ययन सूत्र २३ :
एवं खेमए वि गाहावई । णवरं, काकंदी णयरी । सोलसवासा परियाओ विपुले पव्वए सिद्धे ।
४-५ अध्ययन
• २०७ .
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org