Book Title: Agam 08 Ang 08 Antkrutdashang Sutra Sthanakvasi
Author(s): Amarmuni, Shreechand Surana, Rajkumar Jain, Purushottamsingh Sardar
Publisher: Padma Prakashan
View full book text
________________
अतिमुक्तकुमार के प्रश्नोत्तर
सूत्र ३८ :
इसके पश्चात् अतिमुक्त कुमार अपने माता-पिता के पास आकर, उन्हें नमस्कार करके बोले - हे माता-पिता ! मैंने भगवान के श्रीमुख से धर्म सुना है, वह मुझे अत्यन्त प्रिय लगा है अतः आपकी आज्ञा पाकर मैं दीक्षा लेना चाहता हूँ ।
इस पर माता-पिता बहुत ही उदास होकर अतिमुक्त कुमार से इस प्रकार बोले - हे पुत्र ! अभी तुम बालक हो, असंबुद्ध ( तुम्हारी ज्ञान शक्ति विकसित नहीं हुई है) हो । अभी धर्म को तुम क्या जानो ?
अतिमुक्त कुमार ने कहा--" हे माता - पिता ! मैं जिसको जानता हूँ, उसको नहीं जानता और जिसको नहीं जानता हूँ, उसको जानता हूँ ।"
माता-पिता आश्चर्यपूर्वक बोले- पुत्र ! तुम जिसको जानते हो, उसको नहीं जानते और जिसको नहीं जानते, उसको जानते हो, यह कैसे ? इसका क्या अर्थ है ?
Question-answers between Atimuktakumāra and his parents
Maxim 38 :
Thereafter, Atimuktakumāra came to his parents, bowed down and said-I have heard the religious discourse from Bhagawāna. It was very interesting to me. By your permission I intend to accept consecration.
Then parents became very sad and said to Atimuktakumāra- O son ! Still you are a child. Your intelligence is undeveloped. What do you know about religion ?
Atimuktakumāra replied-Parents! What I know, I do not know and what I do not know, I know.
૨૨૨
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
अन्तकृद्दशा सूत्र : षष्ठम वर्ग
www.jainelibrary.org