Book Title: Agam 08 Ang 08 Antkrutdashang Sutra Sthanakvasi
Author(s): Amarmuni, Shreechand Surana, Rajkumar Jain, Purushottamsingh Sardar
Publisher: Padma Prakashan
View full book text
________________
मुद्गरपाणि यक्ष के वशीभूत होकर राजगृह नगर के बाहर एक स्त्री और छह पुरुष, इस प्रकार सात व्यक्तियों को प्रतिदिन मारता हुआ घूम रहा है । जव श्रेणिक राजा ने यह बात सुनी तो उन्होंने अपने सेवक पुरुषों को बुलाया और उनसे इस प्रकार कहाहे देवानुप्रियो ! राजगृह नगर के बाहर अर्जुनमाली यावत् छह पुरुषों और एक स्त्री इस प्रकार सात व्यक्तियों को प्रतिदिन मारता हुआ घूम रहा है । इसलिये तुम सारे नगर में मेरी आज्ञा को इस प्रकार प्रसारित करो कि कोई घास के लिये, काष्ठ, लकड़ी, पानी अथवा फल-फूल के लिये राजगृह नगर से बाहर न निकले। (यदि वे कहीं वाहर निकले तो ऐसा न हो कि) उनके शरीर का विनाश हो जाए । हे देवानुप्रियो ! इस प्रकार दो-तीन बार घोषणा करके मुझे सूचित करो । इस प्रकार राजाज्ञा पाकर राज्याधिकारियों ने राजगृह नगर में घूम-घूम कर उपर्युक्त राजाज्ञा की घोषणा की और घोषणा करके राजा को पुनः
सूचित कर दिया । Horror of Arjuna Maxim 10 :
At that time, at the triangular paths, highways and all other open places of Rājagrha city many people used to say to one another-O beloved as gods ! garland-maker Arjuna, being possessed by deity Midgarapani, is murdering six men and one woman-thus seven persons daily, moving outside the city Rajagrha. When king Srenika came to know about this, then he called his chamberlains and ordered themO beloved as gods ! Arjuna garland-maker, wandering outside Rājag! ha city is murdering 7 persons-six men and one woman everyday. Therefore you announce my order by these words-that no one should go out of city for taking
प्रथम अध्ययन
.१८३.
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org