Book Title: Agam 08 Ang 08 Antkrutdashang Sutra Sthanakvasi
Author(s): Amarmuni, Shreechand Surana, Rajkumar Jain, Purushottamsingh Sardar
Publisher: Padma Prakashan
View full book text
________________
"तुब्भे णं देवाणुप्पिया ! के ? कहिं वा संपत्थिया ?"
तए णं से सुदंसणे समणोवासए अज्जुणयं मालागारं एवं वयासीएवं खलु देवाणुप्पिया ! अहं सुदंसणे णामं समणोबासए, अभिगयजीवाजीवे गुणसिलए चेइए समणं भगवं महावीरं वंदिउं संपत्थिए ।
सूत्र १६ :
मुद्गरपाणि यक्ष से मुक्त होते ही वह अर्जुन मालाकार “धस" इस प्रकार के शब्द के साथ धड़ाम से भूमि पर गिर पड़ा |
तब सुदर्शन श्रमणोपासक ने स्वयं को उपसर्ग मुक्त हुआ जानकर सागारी त्याग-प्रत्याख्यान रूपी अपनी प्रतिज्ञा को पाला ( और अपना ध्यान खोला) । इधर वह अर्जुन मालाकार मुहूर्त भर ( कुछ समय ) के पश्चात् आश्वस्त एवं स्वस्थ होकर उठा और सुदर्शन श्रमणोपासक को सामने देखकर इस प्रकार बोला- हे देवानुप्रिय ! आप कौन हो, तथा कहां जा रहे हो ? यह सुनकर सुदर्शन श्रमणोपासक अर्जुनमाली से इस प्रकार बोला - हे देवानुप्रिय ! मैं जीवादि नौ तत्वों का ज्ञाता सुदर्शन नाम का श्रमणोपासक हूँ और गुणशीलक उद्यान में श्रमण भगवान महावीर को वंदन नमस्कर करने जा रहा हूँ ।
Maxim 16 :
Abandoned by Mudgarapāņi deity the garland-maker Arjuna fell on the ground with the sound of 'dhus' with all his limbs.
Then Sudarsana sage-worshipper, finding himself free from calamity, completed his resolve of Sāgārī renouncements and refutals. He also completed his meditation.
Then that Arjuna garland-maker, on coming back to senses after awhile got up and seeing Sudarsana in front he spoke thus to him-O beloved as gods! Who are you and where are you going?
१९६ •
Jain Education International
For Private Personal Use Only
अन्तकृद्दशा सूत्र : षष्ठम वर्ग
www.jainelibrary.org