Book Title: Agam 08 Ang 08 Antkrutdashang Sutra Sthanakvasi
Author(s): Amarmuni, Shreechand Surana, Rajkumar Jain, Purushottamsingh Sardar
Publisher: Padma Prakashan
View full book text
________________
Aristanemi came there. Listening his sermon Sumukha Kumārú accepted consecration. Then he studied fourteen Purras. For twenty years he practised consecration. In the end, like Gautama Kumāra, he practised samlekhana santhara and became emancipated from mountain Satrunjava. ( Jambū ! śramana Bhagawāna Mahāvīra expressed such subject matter in ninth chapter of third section of Antakrddaśā Sūtra. [Nineth Chapter Concluded)
अध्ययन १०-१३ सूत्र ३८ :
एवं दुम्मुहे वि । कूवदारए वि । दोण्हं वि बलदेवे पिया धारिणी माया । दारुए वि एवं चेव, णवरं वसुदेवे पिया, धारिणी माया । एवं अणादिट्ठी वि, वसुदेवे पिया धारिणी माया । एवं खलु जंबू ! समणेणं जाव संपत्तेणं अट्ठमस्स अंगस्स अंतगडदसाणं तच्चस्स वगस्स तेरसमस्स अज्झयणस्स अयमढे पण्णत्ते त्ति बेमि ।
(तृतीय वर्ग समाप्त) सूत्र ३८ :
जिस प्रकार प्रभु ने नवमें अध्ययन का भाव फरमाया है, उसी प्रकार दसवें “दुर्मुख'' और ग्यारहवें 'कूवदारक' का भी वर्णन जान लेना चाहिए। अन्तर इतना है कि दोनों के पिता बलदेव महाराज और माता धारिणी थी, वाकी इनका सारा वर्णन "सुमुख'' के समान ही समझना चाहिए । इसी तरह बारहवें में 'दारुक" और तेरहवें में 'अनाधृष्टि कुमार' का वर्णन समझना। इसमें अन्तर केवल इतना ही है कि इनके पिता वसुदेव और धारिणी माता थी।
. १२२ .
अन्तकृद्दशा सूत्र : तृतीय वर्ग
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org