Book Title: Agam 08 Ang 08 Antkrutdashang Sutra Sthanakvasi
Author(s): Amarmuni, Shreechand Surana, Rajkumar Jain, Purushottamsingh Sardar
Publisher: Padma Prakashan
View full book text
________________
२२ :
उस द्वारका नगरी में सोमिल नामक एक ब्राह्मण रहता था, जो समृद्ध था
और ऋग्वेद, यजुर्वेद, अथर्ववेद, सामवेद इन चारों वेदों का सांगोपांग ज्ञाता था तथा यज्ञ-याग आदि कर्मकांडों का रहस्यवेत्ता भी था । उस सोमिल ब्राह्मण के सोमश्री नाम की ब्राह्मणी (पत्नी) थी । सोमश्री सुकुमार एवं रूप लावण्यवती थी। उस सोमिल ब्राह्मण की पुत्री और सोमश्री की आत्मजा सोमा नाम की कन्या थी जो सुकुमाल यावत् बड़ी रूपवती थी । उसका रूप, लावण्य श्रेष्ठ था तथा देहयष्टि (शरीर) का गठन भी उत्कृष्ट था । वह सोमा कन्या अन्यदा किसी दिन स्नान कर यावत् वस्त्रालंकारों से . विभूषित हो, कुब्जा चिलात आदि बहुत सी दासियों से घिरी हुई अपने घर से बाहर निकली । घर के बाहर जहां राजमार्ग है, वहां आई और
राजमार्ग में सुवर्ण की (सुवर्ण तारों से गठित) गेंद से खेलने लग गई । Somila Brāhmaṇa Maxim 22 :
At that time in Dwārakā city a brāhmana dwelt, whose name was Somila. He was rich and well-versed in all the four Vedas, viz., Rgveda, Yajurveda, Atharvaveda and Sāmaveda; and also knew the secrets of Yajña-Yāga and other rituals, sacrifices etc. His wife was Somasri. She was tender and beautiful. Somā was the daughter of Somila and Somasri. She was tender and extremely beautiful. She was very shapely and superbly beautiful. One day maiden Somā bathed (until) adorned by clothes and ornaments, surrounded by Kubjā, Cilāta etc., slavemaidens came out of house. Having set out she came to the
अष्टम अध्ययन
.८७ .
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org