Book Title: Agam 08 Ang 08 Antkrutdashang Sutra Sthanakvasi
Author(s): Amarmuni, Shreechand Surana, Rajkumar Jain, Purushottamsingh Sardar
Publisher: Padma Prakashan
View full book text
________________
इस प्रकार कहकर श्रीकृष्ण ने देवकी माता को प्रिय, अभिलषित, मधुर एवं इष्ट कान्त वचनों से धैर्य बंधाया, आश्वस्त किया । इस प्रकार अपनी माता को आश्वस्त कर श्रीकृष्ण माता के आवास से निकले । निकलकर जहां पौषधशाला थी वहां आये। पौषधशाला में आकर जिस प्रकार अभयकुमार ने अष्टम भक्त तप (तेला) स्वीकार करके अपने देवता की आराधना की थी, उसी प्रकार श्री कृष्ण वासुदेव भी तेला करके हरिणैगमेषी देव की आराधना करने लगे । आराधना से आकर्षित होकर वह दिव्य रूप एवं विशिष्ट कान्तिवाला हरिणैगमेषी देव अन्तरिक्ष में कृष्ण वासुदेव के सम्मुख उपस्थित हुआ और श्रीकृष्ण वासुदेव से बोला-हे देवानुप्रिय ! मैं हरिणगमेषी देव हूं। अष्टम भक्त तप करके आपने मुझे क्यों याद किया? आपकी आराधना से आकृष्ट हुआ मैं उपस्थित हूँ। कहिये, क्या इच्छा है ? आपका क्या मनोरथ है ? मैं आपके किस शुभ कार्य में सहायता कर सकता हूँ ? । तब श्रीकृष्ण वासुदेव ने दोनों हाथ जोड़कर उस देव से कहा-हे देवानुप्रिय ! मेरे एक सहोदर लघुभ्राता का जन्म हो, यह मेरी इच्छा है ।
Worry-Preventive device by Srikrsna Maxim 18 :
Hearing this expression and knowing the desire of mother, Srikrsna Vasudeva said-O mother ! Do not be sad, worried and brood, I shall so strive that my uterine brother will take birth. Thus saying Srikrsna assured his mother Devaki with sweet, pleasing and agreeable words. Thus assuring his mother, Śrīkrsna came out of the palace and reached oratory (Pausadhaśālā). As Abhaya Kumāra propiliated his god accepting three days' fast penance, in the same way Śrīkysna Väsudeva, accepting three days' fast penance began to propiliate god Harinagamesi.
अष्टम अध्ययन
.
७९ .
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org