Book Title: Agam 08 Ang 08 Antkrutdashang Sutra Sthanakvasi
Author(s): Amarmuni, Shreechand Surana, Rajkumar Jain, Purushottamsingh Sardar
Publisher: Padma Prakashan
View full book text
________________
म संघाटक
उन तीनों संघाड़ों में से एक संघाड़ा द्वारिका नगरी के ऊँच नीच - मध्यम कुलों में, एक घर से दूसरे घर, भिक्षाचर्या के हेतु भ्रमण करता हुआ राजा वसुदेव की महारानी देवकी के प्रासाद में प्रविष्ट हुआ ।
उस समय देवकी रानी उन दो मुनियों के संघाड़े को अपने यहाँ आये देखकर प्रसन्न संतुष्ट एवं चित्त में आनन्दित हुई । प्रीतिवश उसका मन परमाल्हाद को प्राप्त हुआ, हर्षातिरेक से उसका हृदय - कमल विकसित हो
उठा ।
तब देवकी रानी आसन से उठकर सात-आठ कदम मुनियुगल के सम्मुख गई । सामने जाकर तीन बार दायें से बांईं ओर उनकी प्रदक्षिणा की । प्रदक्षिणा कर उन्हें वन्दन नमस्कार किया । वन्दन नमस्कार के पश्चात जहाँ भोजनशाला है, वहाँ आई । भोजनशाला में आकर सिंहकेशर मोदकों (विशेष प्रकार के सुगंधित एवं पौष्टिक लड्डू) से एक थाल भरा और थाल भरकर उन मुनियों को प्रतिलाभ दिया । प्रतिलाभ देने के पश्चात् देवकी ने उन्हें पुनः वन्दन - नमन कर विदा किया |
Six Monks In the Palace of Devaki
Maxim 9 :
Thereafter at any day of pāraṇā (the day of taking food) after two days' fast penance all these six monks studied in the first three hours (first prahara) of the day and after that approached Bhagawāna, like Gautama Swāmī and spoke thus unto him.
•
O Bhagawan! We all six monks want to wander in Dwaraka city, in three groups (containing two in each group) for seeking food as the pāraṇā of two days' fast penance with your consent.
Bhagawāna said - Beloved as gods ! Do, as you feel happy. Then getting the consent all the six monks bowed down and worshipped Arihanta Aristanemi. After it, from there,
अष्टम अध्ययन
Jain Education International
For Private
Personal Use Only
• ५७
www.jainelibrary.org