Book Title: Agam 03 Ang 03 Sthananga Sutra Stahanakvasi
Author(s): Madhukarmuni, Shreechand Surana
Publisher: Agam Prakashan Samiti
View full book text
________________
चतुर्थ स्थान तृतीय उद्देश
णाममेगे णो चरित्तसंपण्णे, चरित्तसंपण्णे णाममेगे णो सुयसंपण्णे, एगे सुयसंपण्णेवि चरित्तसंपण्णेवि, एगे णो सुयसंपण्णे णो चरित्तसंपण्णे ] |
पुनः पुरुष चार प्रकार के कहे गये हैं, जैसे—
१. श्रुतसम्पन्न, न चरित्रसम्पन्न – कोई पुरुष श्रुतसम्पन्न होता है, किन्तु चरित्रसम्पन्न नहीं होता ।
२. चरित्रसम्पन्न, न श्रुतसम्पन्न — कोई पुरुष चरित्रसम्पन्न होता है, किन्तु श्रुतसम्पन्न नहीं होता
३. श्रुतसम्पन्न भी, चरित्रसम्पन्न भी— कोई पुरुष श्रुतसम्पन्न भी होता है और चरित्रसम्पन्न भी होता है।
४. न श्रुतसम्पन्न, न चरित्रसम्पन्न — कोई पुरुष न श्रुतसम्पन्न होता है और न चरित्रसम्पन्न ही होता है (४०९)।
शील-सूत्र
३३१
४१० – चत्तारि पुरिसजाया पण्णत्ता, तं जहा सीलसंपणे णाममेगे णो चरित्तसंपण्णे, चरित्तसंपण्णे णाममेगे णो सीलसंपण्णे, एगे सीलसंपण्णेवि चरित्तसंपण्णेवि, एगे णो सीलसंपण्णे णो चरित्तसंपणे । एते एक्कवीसं भंगा भाणियव्वा ।
पुरुष चार प्रकार के कहे गये हैं, जैसे—
१. शीलसम्पन्न, न चरित्रसम्पन्न — कोई पुरुष शीलसम्पन्न होता है, किन्तु चरित्रसम्पन्न नहीं होता । २. चरित्रसम्पन्न, न शीलसम्पन्न — कोई पुरुष चरित्रसम्पन्न होता है, किन्तु शीलसम्पन्न नहीं होता । ३. शीलसम्पन्न भी, चरित्रसम्पन्न भी— कोई पुरुष शीलसम्पन्न भी होता है और चरित्रसम्पन्न भी होता है । ४. न शीलसम्पन्न, न चरित्रसम्पन्न — कोई पुरुष न शीलसम्पन्न होता है और न चरित्रसम्पन्न ही होता है
(४१०) ।
आचार्य-सूत्र
४११ – चत्तारि फला पण्णत्ता, जहा— आमलगमहुरे, मुद्दियामहुरे, खीरमहुरे, खंडमहुरे । एवामेव चत्तारि आयरिया पण्णत्ता, तं जहा— आमलगमहुरफलसमाणे, जाव [ मुद्दियामहुरफलसमाणे, खीरमहुरफलसमाणे ] खंडमहुरफलसमाणे ।
चार प्रकार के फल कहे गये हैं, जैसे—
१. आमलक-मधुर- आंवले के समान मधुर ।
२. मृद्वीका - मधुर - द्राक्षा के समान मधुर ।
३. क्षीर- मधुर — दूध के समान मधुर ।
४. खण्ड- मधुर — खांड-शक्कर के समान मधुर ।
इसी प्रकार आचार्य भी चार प्रकार के कहे गये हैं, जैसे
१. आमलकमधुर फल समान — कोई आचार्य आंवले के फल समान अल्पमधुर होते हैं ।
२. मृद्वीकामधुर फल समान कोई आचार्य दाख के फल समान मधुर होते हैं।
३. क्षीरमधुर फल समान कोई आचार्य दूध- मधुर फल समान अधिक मधुर होते हैं।