Book Title: Agam 03 Ang 03 Sthananga Sutra Stahanakvasi
Author(s): Madhukarmuni, Shreechand Surana
Publisher: Agam Prakashan Samiti

Previous | Next

Page 776
________________ दशम स्थान संख्यान (गणित) दश प्रकार का कहा गया है, जैसे— १. परिकर्म — जोड़, बाकी, गुणा, भाग आदि गणित । २. व्यवहार — पाटी गणित - प्रसिद्ध श्रेणी व्यवहार, मिश्रक व्यवहार आदि । ३. रज्जु क्षेत्रगणित, रज्जु से कूप आदि की लंबाई- गहराई आदि की माप विधि ४. राशि — धान्य आदि के ढेर को नापने का गणित । ५. कलासवर्ण अंशों वाली संख्या समान करना । ६. यावत्-तावत् —— गुणकार या गुणा करने वाला गणित । ७. वर्ग दो समान संख्या का गुणन - फल । ८. घन — तीन समान संख्याओं का गुणनफल । ९. वर्ग-वर्ग — वर्ग का वर्ग । १०. कल्प— लकड़ी आदि की चिराई आदि का माप करने वाला गणित ( १०० ) । प्रत्याख्यान-सूत्र १०१ – दसविधे पच्चक्खाणे पण्णत्ते, तं जहा अणागयमतिक्कंतं, कोडीसहियं णियंटितं चेव । सागारमणागारं परिमाणकडं णिरवसेसं ॥ . संकेगं चेव अद्धाए, पच्चक्खाणं दसविहं तु ॥ १॥ ७०९ प्रत्याख्यान दश प्रकार का कहा गया है, जैसे १. अनागत- प्रत्याख्यान— आगे किये जाने वाले तप को पहले करना । २. अतिक्रान्त- प्रत्याख्यान— जो तप कारणवश वर्तमान में न किया जा सके, उसे भविष्य में करना । ३.· कोटिसहित-प्रत्याख्यान — जो एक प्रत्याख्यान का अन्तिम दिन और दूसरे प्रत्याख्यान का आदि दिन हो, वह कोटिसहित प्रत्याख्यान है। ४. नियंत्रित-प्रत्याख्यान— नीरोग या सरोग अवस्था में नियंत्रण या नियमपूर्वक अवश्य ही किया जानेवाला तप । ५. सागार - प्रत्याख्यान— आगार या अपवाद के साथ किया जाने वाला तप । ६. अनागार- प्रत्याख्यान — अपवाद या छूट के बिना किया जाने वाला तप । ७. परिमाणकृत - प्रत्याख्यान — दत्ति, कवल, गृह, द्रव्य, भिक्षा आदि के परिमाणवाला प्रत्याख्यान । ८. निरवशेष-प्रत्याख्यान — चारों प्रकार के आहार का सर्वथा परित्याग । ९. संकेत - प्रत्याख्यान — संकेत या चिह्न के साथ किया जाने वाला प्रत्याख्यान । १०. अद्धा-प्रत्याख्यान— मुहूर्त, प्रहर आदि काल की मर्यादा के साथ किया जाने वाला प्रत्याख्यान (१०१) ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 774 775 776 777 778 779 780 781 782 783 784 785 786 787 788 789 790 791 792 793 794 795 796 797 798 799 800 801 802 803 804 805 806 807 808 809 810 811 812 813 814 815 816 817 818 819 820 821 822 823 824 825 826 827