________________
१६८
उत्तर-इसका उत्तर वंदित्तु-सूत्रको ४८ वीं गाथामें दिया गया है; वह
इस प्रकार :पडिसिद्धाणं करणे, किच्चाणमकरणे अ पडिक्कमणं । असद्दहणे अ तहा, विवरीअ-परूवणाए अ॥४८॥
निषिद्ध किये गये कृत्योंको करनेसे, करने योग्य कृत्योंको नहीं करनेसे, अश्रद्धा उत्पन्न होनेसे और श्रीजिनेश्वरदेवके उपदेशसे
विपरीत प्ररूपणा करनेसे प्रतिक्रमण करना आवश्यक होता है । प्रश्न-प्रतिक्रमणका फल क्या है ? उत्तर-दोषोंकी निवृत्ति, आत्माको शुद्धि । प्रश्न-प्रतिक्रमण कौन करे ? उत्तर-साधु, साध्वी, श्रावक और श्राविका । प्रश्न-इन सबका प्रतिक्रमण एक समान होता है अथवा पृथक् पृथक् ? उत्तर-पृथक् पृथक् । साधु-साध्वी साधु-धर्म में लगे हुए अतिचारोंका
प्रतिक्रमण करे और श्रावक-श्राविका श्रावक-धर्म में लगे हुए अतिचारोंका प्रतिक्रमण करे । परन्तु दोनों प्रतिक्रमणोंमें कुछ सूत्र समान होते हैं, इसलिये साधु तथा श्रावक और साध्वी तथा श्राविका साथ बैठकर प्रतिक्रमण कर सकते हैं।
३३ गुरुखामरणा-सुत्तं
[ 'अब्भुडिओ'-सूत्र ]
[शिष्य ] इच्छाकारेण संदिसह भगवन् ! अब्भुडिओ हं अभिंतर-देवसि ( राइअं) खामेउं ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org