________________
३०० भूर्भुवः स्वस्त्रयोशानं - जो भू- स्वः – स्वर्ग । त्रयी-तीन
र्लोक, भुवर्लोक और स्वर्लोक ईशान-प्रभुत्व रखनेवाले। इन तीनोंपर सम्पूर्ण प्रभुत्व आर्हन्त्यं प्रणिदध्महे - अरिहन्तके रखता है।
तत्त्व ( आर्हन्त्य का हम भूः-पाताल । भुवः-मर्त्यलोक। ध्यान करते हैं।
अर्थ-सङ्कलना
जो सर्व अरिहन्तोंमें स्थित है, जो मोक्ष-लक्ष्मीका निवासस्थान है, तथा जो पाताल, मर्त्यलोक और स्वर्गलोक इन तीनोंपर सम्पूर्ण प्रभुत्व रखता है, उस अरिहन्तके तत्त्व ( आर्हन्त्य )का हम ध्यान करते हैं ॥१॥
-
-
--
Pune
नामाऽऽकृति-द्रव्य-भावैः, पुनतस्त्रिजगजनम् ।
क्षेत्रे काले च सर्वस्मिन्नर्हतः समुपास्महे ॥२॥ शब्दार्थनामाऽऽकृति-द्रव्य-भावैः- त्रिजगज्जनम्-तीनों लोकके प्राणिनाम, स्थापना, द्रव्य और
क्षेत्रे-क्षेत्र में। भाव-निक्षेपद्वारा।
काले-कालमें। नाम-नाम-निक्षेप । आकृति | च-और। -स्थापना-निक्षेप । द्रव्य-द्रव्य
सर्वस्मिन्-सर्व । निक्षेप । भाव-भाव-निक्षेप । अर्हतः-अर्हतोंको, अर्हतोंकी।
निक्षेप अर्थात् अर्थव्यवस्था। समुपास्महे-हम सम्यग् उपासना पुनतः-पवित्र कर रहे हैं।
करते हैं।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org