________________
४७३
५. मुहपत्तीका मध्य भाग बाँये हाथपर डालकर बीचका आवरण पक कर उसे दुहरी करो । [ यहाँसे मुहपत्तीका समेटना आरम्भ होता है । ]
६. फिर दांये हाथकी चार अँगुलियोंके तीनों मध्यभागमें मुहपत्तीको भरो ।
७. फिर बाँये हाथकी हथेलीका स्पर्श न हो इस तरह तीन बार कोनी तक लाओ और प्रत्येक बार बोलो कि
सुदेव, सुगुरु, सुधर्म आदरू ।
[ सुदेव, सुगुरु और सुधर्म सम्बन्धी श्रद्धा अपने में प्रविष्ट हो ऐसी इच्छा है । अतः मुहपत्तीको अँगुलियोंके अग्रभागसे अन्दर लाने की क्रिया की जाती है । इसमें पहली बार मुहपत्ती प्रायः अँगुलीके मूल तक लानी चाहिये और उस समय 'सुदेव' बोलना चाहिये | फिर दूसरी बार मुहपत्तीको हथेली के मध्यभाग तक लानी चाहिये और उस समय 'सुगुरु' बोलना चाहिये । तथा तीसरी बारमें मुहपत्ती हाथकी कोनी तक लानी चाहिये और उस समय 'सुधर्म आदरु' । इतने शब्द बोलने चाहिये । ]
८. अब ऊपरकी रीतिसे विपरीत मुहपत्तीको तीन बार कोनीसे अँगुली अगले पर्व तक ले जाओ और कुछ निकाल देते हो उस तरह से बोलो कि
कुदेव, कुगुर, कुधर्म, परिहरू ।
[ यह एक प्रकारकी प्रमार्जन - विधि हुई । इसलिये इसकी क्रिया भी ऐसी ही रखी गयी है । ]
प्र - ३१
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org