________________
५४१
[१६] पाक्षिक, चातुर्मासिक और सांवत्सरिक प्रतिक्रमणकी
विधिके हेतु दिन और रात्रिके अन्तमें प्रतिदिन प्रतिक्रमण करनेपर भी यदि किसी अतिचारका विस्मरण हुआ हो, अथवा याद करने पर भी भयादिके कारण गुरु-समक्ष उसका प्रतिक्रमण नहीं किया हो, अथवा मन्द परिणामके कारण उसका सम्यक् प्रकारसे प्रतिक्रमण न हुआ हो, ऐसे अतिचारोंका प्रतिक्रमण करनेके लिये तथा विशेष शुद्धिके लिये पाक्षिक, चातुर्मासिक और सांवत्सरिक प्रतिक्रमण किया जाता है। कहा है कि
"जह गहं पइ-दिवसं पि, सोहियं तह वि पव्व संधीसु । सोहिज्जइ सविसेसं, एवं इहयं पि नायव्वं ॥"
-जैसे घर प्रतिदिन साफ किया जाता है, तो भी पर्वके दिनोंमें उसकी विशेष प्रकारसे सफाई की जाती है, ऐसे यहाँ भी जानना चाहिये।
१. पाक्षिकादि-प्रतिक्रमणमें प्रारम्भकी 'सावग-पडिक्कमण-सुत्त' तककी विधि दैवसिक प्रतिक्रमणके अनुसार की जाती है, अतः उसके हेतु भी तदनुसार समझने चाहिए। इसके पश्चात् शीघ्र ही पक्खीप्रतिक्रमण प्रारम्भ करनेका हेतु यह है कि पक्खी-प्रतिक्रमण यह चौथा आवश्यक है, अतः उसका यहीं अनुसन्धान हो ।
२. फिर गुर्वादिकको खमानेसे ही सर्व अनुष्ठान सफल होते हैं, इसलिये 'अन्भुट्ठिओ हं संबुद्धा! खामणेणं', इत्यादि पाठद्वारा
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org