________________
२५२
अहोरत' - अहोरात्र | ) ( दिवस और रात्रि पूर्ण हो, वहाँतक । ) पज्जुवासामि - सेवन करू । दुविहं - दो प्रकारसे, करना और करानारूप दो प्रकारोंसे । तिविहेणं-तीन प्रकारसे, मन,
वचन और काया इन
तीन
प्रकारोंसे ।
मणेणं - मनसे ।
बायाए - वाणी से |
काणं - कायासे । न करेमि-न करूँ ।
Jain Education International
न कारवेमि-न कराऊँ ।
1
तस्स - तत्सम्बन्धी सावद्य योगका न भंते ! - हे भदन्त ! हे भगवन् ! | पडिक्कमामि - प्रतिक्रमण करता हूँ, निवृत्त होता हूँ ।
निदामि - निन्दा करता हूँ, बुरा
मानता हूँ । गरिहामि गर्हा करता हूँ, घृणा
करता हूँ ।
अप्पाणं - आत्माका, कषायात्माका । वोसिरामि-वोसिराता हूँ, त्याग करता हूँ ।
अर्थ- सङ्कलना
हे पूज्य ! मैं पोषध करता हूँ । उसमें आहार - पोषध देशसे ( कुछ अंश में ) अथवा सर्वसे ( सर्वांशसे ) करता हूँ, ब्रह्मचर्य - पोषध सर्वसे करता हूँ और अव्यापार - पोषध ( भी ) सर्वसे करता हूँ । इस तरह चार प्रकारके पोषध- व्रतमें स्थिर होता हूँ । जहाँतक दिन अथवा अहोरात्र - पर्यन्त मैं प्रतिज्ञाका सेवन करूँ वहाँतक मन, वचन और कायासे सावद्य - प्रवृत्ति न करूँ और न कराऊँ । हे भगवन् ! इस प्रकारकी जो कोई अशुभ - प्रवृत्ति हुई हो उससे मैं निवृत्त होता हूँ । उन अशुभ प्रवृत्तियों को मैं बुरी मानता हूँ, तत्सम्बन्धी घृणा करता हूँ और इस अशुभ प्रवृत्तिको करनेवाले कषायात्माका मैं त्याग करता हूँ ।
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org