________________
आदर्श जीवन |
खी०
0
sup
ऐसे उच्च आत्माको सताया था । अस्तु । अब तू मुझसे क्या
चाहता है ? "
-" मैं सिर्फ इतना चाहता हूँ कि वह भाग न जाय ।"
ही ० - " मैं उसे समझा दूँगा । मगर मैंने सुना है तू उसकी धर्मक्रियामें वाधा डालता है । वह गरम पानी पीना चाहता हैं;: तू गड़बड़ कर देता है । परिणाम में वह दिन दिन भर भूखा प्यासा रह जाता है । ऐसा अनुचित काम कर पाप न बाँध । भावीमें जो होनेवाला है वही होकर रहेगा । "
२७
खीमचंदभाईने कहाः “ मैं छगनको आपके पास भेज: देता हूँ । आप जैसा उचित समझें करें । "
Jain Education International
जैन और जैनेतर सभी लोगों में यह बात प्रसिद्ध थी कि, हीराचंदभाई सच्चे सलाहकार हैं । जो उनके पास सलाह लेने जाता था वे उसे उचित ही सलाह देते थे । उनकी सलाहके अनुसार काम करनेवालोंको प्रायः सफलता ही मिलती थी । यदि कोई अनुचित बात उनके सामने करता और सलाह चाहता तो वे बड़े नाराज़ होते और उस मनुष्यको फटकार देते ।
.
आप हीराचंदभाई के पास गये । इन्होंने प्यारसे सिर पर हाथ फेर कर कहा : " छगन ! तू धर्म करने निकला हैं फिर इस तरह लोगोंकी आत्माको दुःख पहुँचाना तुझे शोभा नहीं देता । घरको उजाड़ना क्या तेरे लिए उचित है ? तू तो साधु
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org