________________
( ३३ )
२ । धनदेव मेरा भाई, उसकी तू स्त्री, तातैं मेरी मानज [ भौजाई ] है.
३ | तु मेरी माता, ताका भरतार घनदेव मेरा पिता भया ताकी तू माता, ता मेरी दादी है ।
४ । मेरा भरतार धनदेव, ताकी तू स्त्री, तातैं मेरी शौही ( सौतिन ) भी है ।
५ । धनदेव तेरा पुत्र सो मेरा भी पुत्र ( सौतीला पुत्र ) arat तू स्त्री, तातैं तू मेरी पुत्रवधू भी है ।
६। मैं धनदेवकी स्त्री, तू धनदेवकी माता, तातैं तू मेरी सास भी है. याप्रकार वेश्या ६ नाते सुनकर चिन्ता में विचारती रही, सो ही तहां धनदेव आया. ताकूं देखकर कमला बोली कि तुमारे साथ भी हमारे ६ नाते हैं सो सुणो. १ । प्रथम तो तू और मैं इसी वेश्याके उदरं युगल उक्या सो मेरा भाई है.
२ | पीछे तेरा मेरा विवाह हो गया सो तू मेरा पति है. ३ | वसन्ततिलका मेरी माता ताका तू भरतार तातैं मेरा पिता भी है।
४ । वरुणा तेरा छोटा भाई सो मेरा काका भया ताका तू पिताततैं काकाका पिता होनेतें मेरा तु दादा भी भया ५ । मैं बसन्ततिलकाकी सौकी-भर तू मेरी सौकीका पुत्र तातें मेरा भी तू पुत्र है ।
।
६ । तू मेरा भरतार तावैं तेरी माता वेश्या मेरी सास भई, बहुरि सासके तुम भरतार, तातैं मेरे ससुर भी भये.
३