________________
भावार्थ-इस वृत्तिसे लघुता होती है. लोलुपता बढती है.
(१५), गृहस्थोंके वहां भिक्षा निमित्त जाते है. वहां तीन घरसे ज्यादा सामने लाके देते हुवे अशनादिको ग्रहन करे.३ ____ भावार्थ-दृष्टिसे विगर देखी हुइ वस्तु तो मुनि ग्रहण कर ही नहीं सकते है, परन्तु कितनेक लोक चोका रखते है, और कोह देशोंमें ऐसी भी भाषा है कि-यह भातपाणीका घर, यह बैठनेका घर, यह जीमनेका घर-ऐसे संज्ञा वाची घरोंसे तीन घरसे उप. रांत सामने लाके देवे, उसे साधु ग्रहन करे. ३
(१६), अपने पावोंको (शोभानिमित्त) प्रमार्जे, अच्छा साफ करे. ३
(१७) अपने पावोंको दबावे, चंपावे. ( १८ ) ,, तैल, घृत, मक्खन, चरबीसे मालिस करावे. ३ (१९) लोद्र कोकणादि सुगन्धि द्रव्यसे लिप्त करे.
( २०) एवं शीतल पाणी, गरम पाणीसे एकवार, वारवार धोवे.३
( २१ ) ,, अलतादिक रंगसे पावोंको रंगे. ३
भावार्थ-विगर कारण शोभा निमित्त उक्त कार्य स्वयं करे, अनेरोंसे करावे, करते हुवेको अच्छा समझे, अथवा सहायता देवे, वह साधु दंडका भागी होता है.
इसी माफिक छे सूत्र ( अलापक) काया ( शरीर ) आश्रि. त भी समझना, और इसी माफिक छे सूत्र, शरीरमें गडगुम्बड आदि होनेपर भी समझना. ३३
(३४) ,, अपने शरीरमें मेद, फुनसी, गडगुम्बड, जलंधर, हरस, मसा आदि होनेपर तीक्षण अनसे छेदे, तोडे, काटे. ३