Book Title: Shighra Bodh Part 21 To 25
Author(s): Gyansundar
Publisher: Sukhsagar Gyan Pracharak Sabha

View full book text
Previous | Next

Page 413
________________ (५८) दंडक उत्पन्न होनेके बाद स्यात साता, स्यात असाता वेदते है।. (प्र.] हे भगवान् ! जीव परभवका आयुष्य बान्धते है वह क्या जानते हुवे बान्धते है या अमानते हुवे बान्धते है ? (3) जीव पर भवका आयुष्य बान्धते है वह सब अनानप. से ही बान्धते है कारण आयुष्य कर्म छटे गुणस्थान तक बान्धता है और छटे गुणस्थानके जीव छमस्थ होते है । छमस्थोंका एसा उपयोग नहीं होता है कि इस टैममें हमारा आयुष्य बन्ध राहा है इस वास्ते सर्व जीव आयुष्य बान्धते है वह विने जाने ही बांधते है । एवं २४ दंडक यावत वैमानीक देव । (प्र०) हे भगवान् । जीव कर्कश वेदना कीस कारणसे बान्धते है ? (उ०) प्रणातिपात यावत् मिथ्यादर्शन शल्य एवं अठारा पाप स्थान सेवन करनेसे जीव कर्कश वेदनी कर्म बान्धते है । वह वेदना उदय विपाक रस देती है तब स्कन्धकाचार्यके शिष्योंकों घाणीमें पीले गये स्कन्धक मुनिकि खाल उत्तारी गइ ऐसी असह्य वेदना होती है एवं यावत् २४ दंडक समझना। (प्र०) हे भगवान् ! जीव अकर्कश वेदना केसे बांधते है ? (उ०) अठारा पाप स्थानसे निवृति होनेसे अकर्कश वेदना बांधते है जिसका उदय विपाक रस: उदयमें होते है तब मरू. देवीके माफीक परम सात वेदनोंको भोगवते हुवे काल निर्गमन करे एवं अकर्कश वेदना एक मनुष्यके ही बांधती है शेष २३ दंडकोमें नहीं।

Loading...

Page Navigation
1 ... 411 412 413 414 415 416 417 418 419