________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
अभियुक्त-अभिशून्यीकृत
१८ अभियुक्त-वि० [सं०] जिसपर अभियोग लगाया गया हो, करनेवाला कर्मचारी। मुलजिम; अध्यवसायी; संलग्न; आक्रांत; नियुक्त । अभिलेखन-पु० [सं०] लिखना; खोदना । अभियुक्ति-स्त्री० [सं०] (चाज)न्यायालयमें किसी व्यक्तिपर अभिलोपन करना-स० कि. (आब्लिटरेट) मिटा देना, अपराध या नियमविरोधी कार्य करनेका आरोप लगाना, | उड़ा देना, नष्ट कर देना, कोई चिह्न वा अवशेष न अभियोग।
छोड़ना। अभियोक्ता (क्त) पु० [सं०] अभियोग लगानेवाला, अभिवंदन, अभिवंदना-स्त्री० [सं०] प्रणाम, नमस्कार आरोपी, फरियादी आक्रमण करनेवाला।
स्तुति । अभियोग-पु० [सं०] (किसीपर) अपराध-विशेषका आरोप अभिवंदनीय, अभिवंद्य-वि० [सं०] प्रणाम करने योग्य, (ऐक्यूजेशन) फोजदारी नालिशा मनोयोग, लगकर वंदनीय; स्तुति करने योग्य । कोशिश करना, लगन; आक्रमण ।
अभिवंदित-वि० [सं०] अभिवादित, वंदित । अभियोगाधीन-वि० [सं०] (अंडर ट्रायल) (वह व्यक्ति या अभिवक्ता-पु० [सं०] (प्लीडर ) न्यायालयमें किसीकी बंदी) जिसका अभियोग अभी अदालतमें चल रहा हो। ओरसे मुकदमेकी पैरवी करनेवाला, वकील । अभियोजन-पु० [सं०] (प्रासिक्यूशन) किसीपर फौजदारी अभिवचन-पु० [सं०] प्रतिज्ञा, वादा; (प्लीटिंग) मामला चलानेका कार्य (विशेषतः पुलिस द्वारा)। | न्यायालयमें उपस्थित किसी वाद में किसी पक्षका विधिक -कारी-पु०(प्रासिक्यूटर) (पुलिसकी ओरसे) न्यायालयके प्रतिनिधि बनकर उसके समर्थनमें प्रमाण, तर्क आदि देते सामने रखे गये फौजदारी मामलेका संचालन करनेवाला । हुए भाषण करना। अभिरक्षक-पु० [सं०] (कस्टोडियन)सुरक्षाकी दृष्टिसे किसी अभिवांछा-स्त्री० [सं०] इच्छा, अभिलाषा । वस्तु या व्यक्तिको अपने अधिकार, देखरेख या संरक्षण- | अभिवांछित-वि० [सं०] अभिल पित, मनचाहा । पु० में रखनेवाला; किसी संस्थाके अधिकारों आदिकी रक्षाका इच्छा, अभिलाषा। विशेष रूपसे ध्यान रखनेवाला ।
अभिवाद, अभिवादन-पु० [सं०] प्रणाम करना; छोटेकी अभिरक्षण-पु० [सं०] पूरा-पूरा बचाव ।
ओरसे बड़ेको नमस्कार। अभिरक्षा-स्त्री० [सं०] (कस्टोडी) (किसी वस्तुया व्यक्तिका)अभिवादक, अभिवादयिता(त),अभिवादी(दिन)-वि० किसीके पास या किसीकी देखरेख में सुरक्षित रूपसे रखा। [सं०] अभिवादन करनेवाला । जाना।
अभिवाद्य-वि० [सं०] अभिवादन करने योग्य । अभिरत-वि० [सं०] प्रसन्न अनुरक्त; लगा हुआ; * युक्त । अभिवृद्धि-स्त्री० [सं०] बढ़ती; सफलता, अभ्युदय । अभिरति-स्त्री० [सं०] अनुराग लगन; सुखानुभव। अभिव्यंजक-वि० [सं०] प्रकट करनेवाला; बोधक । अभिरना-अ० कि० भिड़ना; किसीका सहारा लेनाः अभिव्यंजन-पु० [सं०] अभिव्यक्ति । टकराना।
अभिव्यंजना-स्त्री० [सं०] अभिव्यंजन । अभिराम-वि० [सं०] सुखदः सुंदर; मोहक ।
अभिव्यक्त-वि० [सं०] प्रकट, स्पष्ट, प्रकाशित । अभिरुचि-स्त्री० [सं०] चाह; शौक झुकाव; विशेष रुचि। अभिव्यक्ति-स्त्री० [सं०] व्यक्त, प्रकट होना; कारणका अभिलषित-वि० [सं०] चाहा हुआ, वाछित ।
कार्यरूपमें आविर्भाव; प्रकाशन । अभिलाख*-पु० दे० 'अभिलाष' ।
अभिशंसन-पु० [सं०] दोष लगाना; झूठा दोष लगाना; अभिलाखना-स० क्रि० चाहना, अभिलाषा करना चोट पहुँचाना। अभिलाष, अभिलास-पु० [सं०] चाह, इच्छा; लोभ, अभिशंसा-स्त्री० [सं०] (कनविक्शन) अदालत या पंचों प्रियसे मिलनेकी इच्छा।
द्वारा किसी व्यक्तिका अपराधी घोषित किया जाना, यह अभिलाषा, अभिलासा-स्त्री० दे० 'अभिलाष' ।
प्रख्यापित करना कि उसपर जो आरोप लगाया गया था अभिलाषी (षिन)-वि० [सं०] चाहनेवाला, इच्छुक। वह प्रमाणित हो गया। अभिलिखित-वि० [सं०] लिखा या खोदा हुआ;(रेकॉर्डेड) अभिशंसित-वि० [सं०] (कनविक्टेट) न्यायालयमें जिसका नियमित रूपसे लिखकर सुरक्षित रखा हुआ, अभिलेखके दोषी होना प्रमाणित हो गया हो। रूपमें लाया हुआ।
| अभिशप्त-वि० [सं०] शापित, अभियुक्त; जिसपर झूठी अभिलेख-पु० [सं०] लेख; पत्थर, ताम्रपट आदिपर खुदा तुहमत लगायी गयी हो । हुआ लेख; (रेकॉर्ड) किसी तथ्य, विषय या काररवाई अभिशस्त-वि० [सं०] अभिशप्तः (कनविक्टेट) दे० आदिके संबंधमें नियमित रूपसे लिखी हुई सब बातें 'अभिशंसित'; दोषसिद्ध । न्यायालयके कागज-पत्रों, पंजी आदिमें लिखकर सुरक्षित अभिशस्ति-स्त्री० [२०] अभिशाप विपत्ति । रूपसे रखा गया गवाहों, वादी प्रतिवादी आदिका वक्तव्य अभिशाप-पु० [सं०] शाप, किसीका बुरा मानना; या न्यायाधीशका फैसला ।-न्यायालय-पु० (कोर्ट ऑफ लांछन, मिथ्या आरोप; बुराई; अनिष्टका हेतु । रेकॉर्ड) राज्यके प्रधान अभिलेख-विभागका वह न्यायालय | अभिशापन-पु० [सं०] शाप देना; कोसना। जिसे लिपि-संबंधी या ऐसी ही अन्य भूलें ठीक करनेका अभिशून्यन-पु० [सं०] (एनलिंग) विधि, आशप्ति (डिक्री), अधिकार होता है। -पाल-पु० (रेकार्डकीपर) किसी न्यायालयके निर्णय आदिको रद्द कर देना, मंसूख करना । न्यायालय, कार्यालय आदिके अभिलेखोंकी देखभाल अभिशून्यीकृत-वि० [सं०] (एनड) जो र६ या भंसूख
For Private and Personal Use Only