________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
४७
www.kobatirth.org
।
अभिनंदनीय, -नंद्य - वि० [सं०] अभिनंदन करने योग्य । अभिनंदित - वि० [सं०] जिसका अभिनंदन किया गया हो अभिनय - पु० [सं०] मनोगत भाव व्यक्त करनेवाली शरीर चेष्टा आदि; किसीके कार्य, चेष्टादिकी नकल करना; नाटक खेलना, नकल, स्वाँग ।
अभिनव - वि० [सं०] नया; बिलकुल नया; ताजा । अभिनवीकरण- पु० [सं०] ( रैशनैलिजेशन ) ३० 'उद्योग समीकरण' ।
अभिनिर्णय - पु० (वर्डिक्ट) किसी मामले में न्यायसभ्य द्वारा दिया गया निर्णयात्मक मतः किसीके संबंध में उद्घोषित या सूचित जनता, निर्वाचकों आदिका मतः अंतिम निर्णय । अभिनिर्णायक - पु० ( रेफरी) वह व्यक्ति जिससे दो पक्षों के बीच कोई विवाद या झगड़ा उत्पन्न होनेपर, निर्णय करने की प्रार्थना या अनुरोध किया जाय; दे० 'खेल - मध्यस्थ' । अभिनिर्णयाधीन पु० [सं०] (सब-जुडिसी) जो अभिनिर्णयके
लिए न्यायालय के पास भेज दिया गया हो और जिसपर अभी विचार हो रहा हो, विचाराधीन । अभिनिवेश- पु० [सं०] आग्रह; संकल्प; दृढ़ अनुराग; पक्की लगन, योगदर्शन में बताये पाँच क्लेशों में से एक
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
अभिधर्म-अभियान
एकजान ।
अभिन्नता - स्त्री० [सं०] भेद या बिलगावका अभाव; गहरी मित्रता; एकरूपता ।
विभिन्न व्यक्तियों द्वारा दिया हुआ धन, चंदा । अभिधर्म - पु० [सं०] श्रेष्ठ धर्म; अध्यात्मतत्त्व (बौद्ध) । -पिटक - पु० बुद्धदेवके उपदेशोंके तीन संग्रहों में से एक जो बौद्ध दर्शनका मूल है ।
अभिधा - स्त्री० [सं०] नाम, पदवी; शब्दका वाच्यार्थ; वाच्यार्थ प्रकट करनेवाली शब्दकी शक्ति |
अभिन्यास - पु० [सं०] ( ले-आउट) किसी परिकल्पना (प्लैन के अनुसार गृह, उद्यान, आदिका निर्माण, विस्तार आदि करना ।
अभिधान - पु० [सं०] नाम, उपाधि; कथन; शब्द; अभिपुष्टि - स्त्री० [सं०] ( कॉनफर्मेशन) किसी कथन, बयान, शब्दकोश |
अभिधायक- पु० [सं०] (अर्थविशेषका) वाचक नाम देने, कहने या प्रकट करनेवाला ।
अभिधावन - पु० [सं०] आक्रमण, धावा | अभिधेय - वि० [सं०] नाम देने योग्य; कथनीयः वाच्यः प्रतिपाद्य; नामवाला । पु० भावार्थ; वाच्यार्थ; नाम । अभिनंदन - पु० [सं०] आनंदित या प्रसन्न करना सरा हना करना; प्रोत्साहन, बधाई देना; स्वागत करना; विनती । - पत्र - पु० मानपत्र ( ऐड्रेस ऑफ वेलकम ), किसी बड़े अधिकारी, नेता आदिके आगमनपर उसके सम्मान एवं प्रशंसा में पढ़ा जानेवाला स्वागत भाषण; मानपत्र |
संवाद आदिकी सत्यता पुनः स्वीकार कर उसे अधिक ढ़ एवं विश्वसनीय बनाना; किसी पदपर किसीकी नियुक्तिका स्थायी और दृढ़ बना दिया जाना ।-सापेक्षवि० (सबजेक्ट टु कनफर्मेशन ) अभिपुष्टि हो जानेपर ही जिसका होना निर्भर हो, अभिपुष्टिके बाद ही जो पक्की समझी जाय । अभिपूर्ति करना - स० क्रि० (इम्प्लेमेंट) ठेके आदिकी शर्तें पूरी करना, दिया हुआ वचन पूरा करना । अभिप्राय- पु० [सं०] उद्देश्य, प्रयोजन; इच्छा; आशय,
मतलब राय ।
अभिप्रेत - वि० [सं०] उद्दिष्ट, अभिलषित; स्वीकृत; प्रिय । अभिभव - पु० [सं०] हराना, दबा लेना; आक्रमण; तिर स्कार, अपमानः प्रवलता ।
अभिभावक, अभिभावी (विन्) - वि० [सं०] हरानेवाला, वशमें करनेवाला, दबा रखनेवाला; आक्रमण करनेवाला, तिरस्कार करनेवाला; (गार्जियन) (किसी बालक, अवयस्क व्यक्ति आदिका) संरक्षक 1 अभिभावी होना - अ० क्रि० ( टु प्रिवेल) प्रभावयुक्त या प्रबल होना, मान्य होना, बेकार न समझा जाना । अभिभाषण - पु० [सं०] बोलना, भाषण करना; भाषण; सभापतिका (लिखित) भाषण | अभिभूत - वि० [सं०] पराजित; वशमें किया हुआ; आक्रांत पीड़ित । अभियंता (तृ) - वि० [सं०] गर्व करनेवाला, घमंडी | अभिमंत्रण - पु० [सं०] मंत्र द्वारा संस्कार या पवित्र
करना; आवाहन |
अभिमंत्रित - वि० [सं०] मंत्र द्वारा पवित्र किया हुआ; आवाहित ।
अभिमत- वि० [सं०] इष्ट, प्रिय, मनचाहा सम्मतः स्वीकृत; आरत । पु० इच्छा; राय; मनचाही बात । अभिमान - पु० [सं०] गर्व, घमंड
मरणभय-जन्य अज्ञान ।
अभिमानी (निन्) - वि० [सं०] घमंडी, दर्जी, अपनेको बड़ा समझनेवाला ।
अभिनिषेध - पु० (एब्रोगेशन) दे० ' निराकरण' । अभिनिष्क्रमण-पु० [सं०] बाहर जाना; प्रव्रज्या के लिए अभिमुख - वि० [सं०] ( किसी की ) ओर मुख किये हुए; गृहत्याग (बौद्ध) |
प्रवृत्त; उद्यत । अ० ओर, सामने ।
अभिनीत - वि० [सं०] अभिनय किया हुआ; अनुकृत; निकट लाया हुआ; सुसज्जित; अलंकृत । अभिनेतव्य, अभिनेय - [सं०] अभिनय करने योग्य | अभिनेता (तृ) - पु० [सं०] अभिनय करनेवाला, ' ऐक्टर' । [स्त्री० अभिनेत्री, 'ऐक्ट्रेस' । ]
अभिन्न - वि० [सं०] जो अलग न हो; भेद या अंतर न रखनेवाला; एकरूप; अविकृत; अपरिवर्तित; अविभक्त । - पद - ५० दे० 'अभंगपद' - हृदय - वि० एकदिल,
अभियाचना - स्त्री० [सं०] ( डिमांड ) ढ़ता के साथ या अधिकारपूर्वक याचना करना, माँग ।
अभियान - पु० [सं०] सामने जाना; युद्ध के लिए आगे बढ़ना, चढ़ाई, आक्रमण; (कैंपेन ) किसी निश्चित क्षेत्र में या किसी विशेष लक्ष्यकी ओर किये गये सैनिक आक्रमणोंकी परम्परा; किसी लक्ष्यकी दृष्टिसे अथवा जनताको किसी नीति के पक्ष में प्रभावित करनेके लिए की जानेवाली संघटित कारवाई |
For Private and Personal Use Only