________________
अदग
अदग - (वि०) 1 निर्दोष, दाग़ रहित 2 अछूता
अदग्ध सं० (वि०) न जला हुआ अदत्त-सं० (वि०) 1 जो दिया न गया हो 2 न देने वाला 3 कृपण - पूर्वा (स्त्री०/वि०) अदत्ता, जिसकी सगाई न हुई हो
अदत्ता-सं० (स्त्री०) अविवाहिता कन्या
अदद - अ० (पु० ) संख्या, अंक
अददी - अ० + फ़ा० संख्यात्मक
अदन - 1 सं० (पु० ) खाने की क्रिया II (अ०) अरबसागर का एक बंदरगाह
अदना-अ० (वि०) तुच्छ
अदनीय सं० (वि०) खाने योग्य, भक्ष्य
अदब- अ० (पु० ) 1 विनय 2 सम्मान कायदा (पु० ) शिष्ट व्यवहार; लिहाज (पु० ) सम्मान
अदबदाकर - ( क्रि० वि०) हड़बड़ाकर, हठपूर्वक अदबियत - अ० (स्त्री०) साहित्यिकता अदबी-अ० (वि०) साहित्यिक
अदन - सं० (वि०) 1 प्रचुर 2 अपार
अदम - अ० (पु० ) 1 अभाव 2 परलोक । तामील (स्त्री०) समन आदि का तामील न होना; पैरवी (स्त्री०) मुकदमे में किसी फरीक की ओर से ज़रूरी कार्रवाई का न होना; फुरसत (स्त्री०) अनवकाश मौजूदगी (स्त्री०) अनुपस्थिति; ~वसूली (स्त्री०) लगान का वसूल न होना; ~सबूत (पु० ) प्रमाण का अभाव; ~ हाज़िरी, ~ मौजूदगी (पु० ) उपस्थित न होना अदम्य -सं० (वि०) 1 जो दबाया न जा सके 2 प्रबल, प्रचंड अदय-सं० (वि०) निर्दय, जो दयालु न हो अदरक - (पु०) एक पौधा जिसकी गांठें भोजन और औषधि में प्रयोग की जाती हैं।
अदरकी - (स्त्री०) सोंठौरा
अदराना - (अ० क्रि०) 1 मिजाज बिगड़ना 2 इतराना अदर्शन -सं० ( पु० ) 1 दर्शन का अभाव 2 दिखाई न देना 3 उपेक्षा
अदर्शनीय-सं० (वि०) जो देखने योग्य न हो अदल बदल, अदला बदला - अ० (पु० ) अदला बदली (स्त्री०) हेर फेर परिवर्तन
अदलीय-सं० (वि०) बिना दलवाला
अदवान - (स्त्री०) चारपाई के पैताने की रस्सी
अदह -सं० (वि०) न जलनेवाला
अदहन - (पु० ) खौलता हुआ पानी (भोजन आदि के लिये) अदहा - (वि०) = अदह
अदौत- (वि०) बिना दाँत का
अदांत - सं० (वि०) 1 काबू में न किया हुआ 2 अजितेंद्रिय अदाँव - (पु० ) 1 अनुचित चाल 2 कठिन स्थिति भदा - अ०. (स्त्री०) 1 देना, चुकता 2 बयान करना 3 हावभाव 4 ढंग कार + फ़ा० (पु० ) अभिनेता; कारी +फ़ा० (स्त्री०) अभिनय बंदी +फ़ा० (स्त्री०) किस्तबंदी भदाता - सं० (वि०) 1 जो न दे 2 जिसे चुकाना हो अदायगी - अ० + फ़ा० (स्त्री०) चुकता करना, भुगतान मदाबाद-सं० (वि०) असगोत्र
19
अदोष
अदालत - अ० (स्त्री०) न्यायालय
अदालती - अ० (वि०) 1 अदालत संबंधी 2 मुकदमेबाज अदावत - अ० (स्त्री०) शत्रुता
अदावती - अ० (वि०) 1 शत्रुता रखनेवाला 2 ईर्ष्या से किया
गया
अदाय-सं० (वि०) न जलनेवाला
अदिति -सं० (स्त्री०) 1 दक्ष की पुत्री, देवताओं की माता 2 पृथ्वी 3 प्रकृति
अदिन-सं० (पु०) कुसमय, अभाग्य अदिव्य-सं० (वि०) 1 लौकिक 2 स्थूल
अदीन-सं० (वि०) 1 दीनता रहित 2 उदार अदीपित-सं० (वि०) अप्रकाशित
अदीब - अ० (पु० ) 1 साहित्यकार 2 साहित्यिक अदीयमान सं० (वि०) जो न दिया जाए अदीर्घ सं० (वि०) 1 जो बड़ा न हो, छोटा। ~ सूत्र (वि० ) 1 तेज़ 2 काम करने में विलंब न करनेवाला
अदूर - I सं० ( क्रि० वि०) निकट II (वि०) पास का III (पु० ) सामीप्य। दर्शिता (स्त्री०) दूर तक न देख पाना या सोच पाना; दर्शितापूर्ण (वि०) दूर तक न सोचनेवाला; ~भव (वि०) पास में ही स्थित दर्शितापूर्वक ( क्रि० वि०); ~दर्शी (वि०) जो दूर तक न सोचता हो अदूषण - सं० (वि०) 1 दूषण रहित 2 निर्मल, शुद्ध अदूषित - सं० (वि०) 1 अविकृत 2 निर्दोष अदूष्य - (वि०) जिस पर दोष न लग सके अदृढ़-सं० (वि०) 1 कमज़ोर 2 चंचल अदृप्त-सं० (वि०) निरभिमान, जिसे घमंड न हो अदृश्य - सं० (वि०) 1 जो दिखाई न दे 2 अज्ञात 3 ओझल । ~कर्मा (वि०) जिसे कार्य का अनुभव हो; पूर्व (वि०) 1 जो पहले न देखा गया हो 2 अद्भुत फल I ( पु० ) पुण्य पाप का भविष्य में मिलनेवाला फल II जिसका फल अज्ञात हो; ~वाद (पु०) नियतिवाद; ~वादी (पु० वि०) अदृष्टवाद को स्वीकार करनेवाला
अदृष्ट - I सं० (वि०) न देखा हुआ II ( पु० ) भाग्य । गति (वि०) जिसकी गतिविधि समझ में न आए - वाद (पु० ) यह सिद्धांत कि कर्मफल परलोक में मिलता है अदृष्टाक्षर-सं० (पु० ) साधारण अवस्था में अदृश्य रहनेवाले
अक्षर
अदृष्टार्थ - सं० (वि०) आध्यात्मिक या गूढ़ अर्थ रखनेवाला अदृष्टि - I सं० (स्त्री०) अंधा II (वि०) कुदृष्टि अदेखा - (वि०) जो देखा न गया हो
अदेखी - I ( वि० ) ईर्ष्यालु II ( स्त्री०) न देखी हुई अदेय - I सं० (वि०) न देने
योग्य II ( पु० ) जिसे देना
आवश्यक न हो
अदेव - I सं० (पु० ) जो देव के समान न हो 2 दैत्य II (वि०) अपवित्र
अदेशी-सं० (वि०) जो देश का न हो
अदेह - I सं० (वि०) देह रहित II ( पु० ) कामदेव अदैव-सं० (वि०) जो भाग्य या देवताओं द्वारा पूर्वनिर्धारित न हो
अदोष-सं० (वि०) 1 दोषरहित 2 निरपराध