________________
श्रीवर वर्णित सुल्तान-प्रथम खण्ड
राजक्रम श्लोक सुल्तान राज्यकाल १ तरंग जैनुल आबदीन सन् १४२०-१४७० ई०
१-२५१ २ तरंग हैदर शाह सन् १४७०-१४७२ ई० २५२-३११ पाठ : पुस्तक का आधार कलकत्ता संस्करण राजतरगिणी है। श्री दुर्गाप्रसाद संस्करण तथा वाराणसेय
संस्कृत विश्वविद्यालय, हिन्दू विश्वविद्यालय एवं अन्य स्थानों से प्राप्त पाण्डुलिपियों से भी प्रस्तुत संस्करण में सहायता ली गयी है ।
श्लोकानुक्रमणिका, नामानुक्रमणिका, शुद्धिपत्र तथा आधार ग्रन्थों की तालिका द्वितीय खण्ड में दी जायगी।