Book Title: Jain Raj Tarangini Part 1
Author(s): Shreevar, Raghunathsinh
Publisher: Chaukhamba Amarbharti Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 389
________________ २७४ जैनराजतरंगिणी शस्त्राघातैर्मुमूर्षुः सन्नुत्थितो मेरकाककः । राज्ञ एवाशिषः कुर्वन् पुनः परशुना हतः ॥ ८० ॥ ८०. शास्त्राघातों से मुमूर्षं होकर भी मेर काक' उठा और राजा को आशीर्वाद देते हुये, पुनः परशु द्वारा मार डाला गया । लिखन्नादमेराख्यः स विद्याव्यसनी गुणी । कस्य न शोच्यताम् ॥ ८१ ॥ तो जनमनः कान्तो ययौ ८१. विद्या - व्यसनी, गुणी एवं जन-मनोरम, अहमद को लिखते हुये, मार डाला गया । उसके लिये किसने शोक नहीं किया ? जीवतां मनसा चैक्यं तेषां नित्यमभूद्यथा । शस्त्रकृत्ततनूद्गच्छच्छोणितैक्यमभूत् ८२. जिस प्रकार जीवित उन लोगों में नित्य मानसिक एकता थी, उसी प्रकार शस्त्रों से कटे शरीर से निकलते, रक्त में भी एकता हो गयी । वर्णकम्बल पृष्ठस्था जीवन्तस्ते निद्राणा इव ते तत्र मृता अपि [२ : ८०-८५ तथा ।। ८२ ।। ८३. जीवित रहते, जिस प्रकार वे लोग रंगीन मरने पर भी, वे इस प्रकार दिखायी दिये, मानों वे शयन कर रहे हैं । पाद-टिप्पणी । ८०. (१) मेर: मीर काक । द्रष्टव्य टिप्पणी : २:७ । यथाभवन् । तथेक्षिताः ॥ ८३ ॥ पाद-टिप्पणी : ८३. ( १ ) वर्ण कम्बल रंगीन कम्बल | श्रीवर के वर्णन से प्रतीत होता है, मन्त्रीगण अपनी मन्त्रणा रंगीन कम्बल अथवा कालीन या गब्बा पर क्षणमात्रात् तथा शस्त्रैर्मरणं राजवेश्मनि । अनन्यसुलभं तत्र श्लाघाईतामगात् ॥ ८४ ॥ तेषां ८४. क्षणभर में इस प्रकार शस्त्रों द्वारा राजगृह में उन लोगों का अनन्य सुलभ मरण भी प्रशंसनीय हो गया । न वित्तं न च दारास्ते न भृत्या न शवाजिरम् । तेषां तथा प्रमीतानां ययावन्तोपकारिताम् ।। ८५ ।। ८५. उस प्रकार मृत, उन लोगों के लिये, अन्त में न वित्त, न स्त्रियाँ और न शवाजिर उपकारी हुये । कम्बल' पर स्थित रहते थे, उसी प्रकार बैठकर करते थे । उन दिनों टेबुल-कुरसी पर बैठकर मन्त्रिमण्डल की बैठक करने का रिवाज नहीं थी । सब कामकाज बैठकर किया जाता था । साधारण कम्बल से रंगीन कम्बल विशिष्ट होता था, यह मन्त्रियों के बैठने की विशिष्टता की ओर संकेत करता है । पाद-टिप्पणी : ८५. ( १ ) शवाजिर मजार, कब्र । श्रीवर

Loading...

Page Navigation
1 ... 387 388 389 390 391 392 393 394 395 396 397 398 399 400 401 402 403 404 405 406 407 408 409 410 411 412 413 414 415 416 417 418