________________
'जैन राजतरंगिणी
११४
तुषार उज्ज्वल है। कैलास पर्वतीय श्रृंखला का सर्वोच्च हिमाच्छादित शिखर २५५५० फुट ऊँचा हैं। कैलाश पर्वत श्रेणी सहास पर्वत श्रेणी के ५० मील पीछे सिन्धु नदी के उत्तरी तट पर स्थित है। महाभारत मे कैलास की ऊँचाई ६ योजन बताई गयी है । द्र० टिप्पणी : १३:३६, १ : ५ : १०३ ।
[१ : ३ : १२१
पाद-टिप्पणी
:
तृतीय सर्ग : बम्बई प्रति में इस सर्ग मे १२० श्लोक है तथा कलकत्ता संस्करण मे भी १२० श्लोक । है एक श्लोक संख्या ९२ कलकत्ता में नहीं है परन्तु बम्बई में है। श्लोक संख्या १४ बम्बई में नहीं है परन्तु कलकत्ता मे है । यदि दोनों के कम तथा अधिक श्लोकों को मिला दिया जाय तो संख्या १२१ हो जायगी ।