Book Title: Jain Raj Tarangini Part 1
Author(s): Shreevar, Raghunathsinh
Publisher: Chaukhamba Amarbharti Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 382
________________ २६७ २ . ५४-५७] श्रीवरकृता मबलीलाव्यसनतस्तद्राज्ये बाह्यदेशवत् । आसीन्मार्कीकवगौडी देशेऽत्र प्रचुरा सुरा ।। ५४ ॥ ५४ मद्य लीला व्यसन के कारण, बाह्य देशों के समान, उस राज्य में भी अगूर के समान गुड़ से बने सुरा का प्राचुर्य हो गया था। तन्मघरसिके राज्ञि सर्वभोगपराङ्मुखे । खण्डातीक्षुविकारास्ते सुलभा न गुडोऽभवत् ॥ ५५ ॥ ५५. सर्वभोग परांमुख राजा के उस मद्य के प्रति रसिक हो जाने पर, खाड़ आदि ईख के विकार सुलभ नहीं रह गये, गुड़ ( शीरा-शराब ) हो गये। खुज्याब्दुल्कादिर्यस्यान्तेवासी गीतगुणाम्बुधः । मल्लाडोदकनामासीत् तन्त्रीवाद्यगुरुनृपे ।। ५६ ॥ ५६. गीत-गुणों का सागर, खुज्याब्दुल कादिर' का अन्तेवासी मल्लाडोदक' राजा का वीणा वादन का गुरु था। कूर्मवीणादिवाद्यानां प्राप्यास्माद् गीतकौशलम् । आजीवं क्षणमप्यासीन तन्त्रीवादनं विना ॥ ५७ ॥ ५७. इससे कूर्म वीणादि वाद्यों का गीत-कौशल प्राप्त कर, जीवन पर्यन्त ( वह ) तन्त्रीवादन के बिना क्षण भर नहीं रहा। पाद-टिप्पणी: केवल वीणा का उल्लेख यहाँ किया गया है। दोनों ५४. (१) बाह्य देश : द्रष्टव्य टिप्पणी : १: के वादक भिन्न व्यक्ति थे। कूर्म वीणा का वादक १ : १२४; २ : १९१ । मुल्ला जाद था। केवल वीणा का वादक खोजा पाद-टिप्पणी : अब्दुल कादिर का शिष्य मुल्ला डोदक अर्थात् पाठ-बम्बई। दाऊद था। खुरासान से एक संगीतज्ञ मुल्ला उदी भी आये ५६. (१) अब्दुल कादिर : खुज्या शब्द थे। श्रीवर ने उसका उल्लेख नही किया है (म्युनिख : ख्वाजा है । पूरा नाम स्वाजा अब्दुल कादिर है। पाण्डु० : ७३ ए०)। मुल्ला 'उडी' को ही धीवर ने ख्वाजा का अर्थ स्वामी, मालिक आदि होता है। मुल्ला डोडक लिखा है। यह अनुसन्धान का विषय (२) अन्तेवासी : शिष्य, गुरु के साथ रहनेवाला। पाद-टिप्पणी : (३) मल्लाडोदक : दोदक = डोडक, मल्ला ५७. (१) कर्म वीणा : इसे कच्छपी वीणा शब्द मुल्ला है। डोदक शब्द दाऊद है। मुसलिम कहते है। इसका दण्ड १८ अंगुल का होता है । नाम मुल्ला दाऊद है। ख्वाजा अब्दुल कादिर का ऊपर का शिरा झुका होता है । दण्ड पर २४ सारिशिष्य था। काएँ (परदे) होते है। वे प्रायः पीतल की होती (४) वीणा : कूर्म वीणा का १ : ४ : ३२ तथा है। ऊपर की ओर एक गोल तुम्बा दण्ड में लगा

Loading...

Page Navigation
1 ... 380 381 382 383 384 385 386 387 388 389 390 391 392 393 394 395 396 397 398 399 400 401 402 403 404 405 406 407 408 409 410 411 412 413 414 415 416 417 418