Book Title: Jain Raj Tarangini Part 1
Author(s): Shreevar, Raghunathsinh
Publisher: Chaukhamba Amarbharti Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 368
________________ मंगलाचरण : द्वितीयस्तरंगः द्वितीय तरंग वन्दे विश्वमयं देवं सर्ववाङ्मन्त्रनायकम् । यदंशवर्णनस्तुत्या तत्पूजाफलभाङ् १. समस्त वाक् मन्त्र के नायक विश्वमय उस देव की वन्दना करता हूँ, जिसके अंश मात्र वर्णन स्तुति से, उसके पूजा का फलभागी कौन नहीं होगा ? पादो दक्षिण एष यच्छति पदं यत्रैव नाटयेच्छया तत्रैवेच्छति नाम वामचरणः सञ्चारसंस्कारतः । इत्थं मण्डलमण्डिता समपदां चारों नरीनर्ति यः सन्ध्यायां स सदा ददातु सुखितां देवोऽर्धनारीश्वरः || २ || २. यह दक्षिण पाद नर्तन इच्छा से जहाँ पर आधार देता है; वहीं पर, संचार संस्कारवश वाम चरण पग देना चाहता है; इस प्रकार सन्ध्या समय, जो मण्डलाकार शोभित श्रम पदकारि नृत्य करते हैं, वह भगवान अर्धनारीश्वर सुखभाव प्रदान करें । हैदर शाह ( हाजी खां ) सन् १४७० - - १४७२ ई०) : अथ हैदरशाहाख्यां ख्यापयन् हाज्यखानोऽग्रहीद् राज्यं स न कः ।। १ ।। पाद-टिप्पणी : १. ( १ ) मंगलाचरण प्रत्येक तरंग का आरम्भ कल्हण एवं शुक ने मंगलाचरण से किया है। जोनराज की तरंगिणी केवल एक तरंग है । उसमें भी प्रारम्भ में वन्दना की गयी है । प्राचीन काव्य-प्रणयन की शैली है कि कवि इष्टदेव का स्मरण करता है । कल्हण आदि सभी राजतरंगिणी - मुद्रिकार्पणैः । ज्यैष्ठप्रतिपद्दिने || ३ ॥ ३. मुद्रांकण' द्वारा 'हैदरशाह" नाम प्रख्यात करते हुये, उस हाज्यि खान ने ज्येष्ठ प्रतिपद के दिन राज्य ग्रहण किया । कारों ने अर्धनारीश्वर की वन्दना की है । श्रीवर उसी परम्परा का निर्वाह करता है । पाद-टिप्पणी : ( २ ) पाठ - बम्बई | पाद-टिप्पणी : ३० ( १ ) मुद्रांकण : हैदरशाह नाम से सीलमुहर जारी करना अभिप्रेत है। यह राज्यप्राप्ति का

Loading...

Page Navigation
1 ... 366 367 368 369 370 371 372 373 374 375 376 377 378 379 380 381 382 383 384 385 386 387 388 389 390 391 392 393 394 395 396 397 398 399 400 401 402 403 404 405 406 407 408 409 410 411 412 413 414 415 416 417 418