________________
दूसरा समवाय The Second Samvaya
तं
९ - दो दंडा पन्नत्ता, तं जहा - अट्ठादंडे चेव, अणत्थादंडे चेव । दुवे रासी पण्णत्ता, जहा - जीवरासी चेव, अजीवरासी चेव । दुविहे बंधणे पन्नत्ते । तं जहा - रागबंधणे चेव, दोसबंधणे चेव ।
दण्ड (हिंसादि पाप रूप प्रवृत्ति) दो प्रकार के कहे गए हैं- एक, अर्थदण्ड (स्व-पर उपकारार्थ प्रयोजन वश किया जाने वाला) तथा दूसरा अनर्थदण्ड (बिना किसी प्रयोजन के निरर्थक किया जाने वाला पापरूप दण्ड)। राशियों के भी दो भेद निरूपित हैं- एक, जीव राशि तथा दूसरी अजीव राशि | इसी प्रकार दो प्रकार के बन्धन (कर्मों का बन्ध कराने वाले) हैं- एक, राग बन्धन (माया और लोभ कषाय से युक्त) तथा दूसरा, द्वेष बन्धन (क्रोध, मान कषायजन्य ) ।
Dand (violence & sinful activities) are said to be of two kinds-One 'Arthadand' (for the benefit of self and others) and second, 'Anarthadand' (the action that has been performed for no use, it means sinful activities). Two kinds of 'Rasi' has been determined- First (living being) 'Jeeva Rasi' and 'Ajeev Rasi' (Non living beings), like it there are two kinds of bondages which help in Karma Bondage. One is bondage of attachment (deceit and greed passion) and second bondage of aversion (anger and conceit passion).
पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपदा नक्षत्र तथा उत्तराभाद्रपदा नक्षत्र दो-दो तारों वाले कहे गए हैं।
१० - पुव्वा फग्गुणी नक्खत्ते दुतारे पन्नत्ते । उत्तराफग्गुणी नक्खत्ते दुतारे पन्नत्ते । पुव्वाभद्दवया. नक्खत्ते दुतारे पन्नत्ते। उत्तराभद्दवया नक्खत्ते दुतारे पन्नत्ते ।
-
ये प्रत्येक
Constellation (Uttra Phalguni, Purva Phalguni, Purva Bhadrapad, Uttra Bhadrapad have two-two stars each.
११ - इमीसे णं रयणप्पहार पुढवीए अत्थेगइयाणं नेरइयाणं दो पलिओ माई ठिई पन्नत्ता । दुच्चाए पुढवीए अत्थेगइयाणं नेरइयाणं दो सागरोवमाई ठिई पन्नत्ता ।
दूसरा समवाय
प्रथम रत्नप्रभा पृथ्वी के नारकों की स्थिति दो पल्योपम तथा दूसरी शर्करा पृथ्वी के नारकों की स्थिति दो सागरोपम कही गई है।
The duration of life of the hellish beings of 'Ratan Prabha' has been said of two Palyopama and the life of the hellish beings of second hell the Sharkara has been said of two 'Sagropama'.
蛋蛋蛋蛋蛋蛋!
Samvayang Sutra
蛋蛋蛋!
事
蛋蛋蛋蛋蛋蛋蛋蛋蛋蛋蛋蛋蛋蛋蛋蛋蛋蛋蛋蛋蛋蛋蛋蛋蛋蛋蛋焗蛋蛋蛋蛋蛋蛋蛋蛋当