________________
मेरु पर्वत से लवण समुद्र की दूरी
शेष
जम्बूद्वीप पूर्व-पश्चिम और उत्तर-दक्षिण में एक लाख योजन लम्बा-चौड़ा गोलाकार है। इसके चारों ओर रत्नमय जगति (दीवार) है। उसके आगे लवण समुद्र है। मेरु पर्वत इसके बीचों-बीच स्थित है। इसका विस्तार धरती तल पर दस हजार योजन है। अत: इसके प्रत्येक किनारे से लवण समुद्र तक की दूरी इस प्रकार है___ जम्बूद्वीप की कुल लम्बाई-चौड़ाई = 1 लाख योजन घटाया:मेरु पर्वत की पृथ्वीतल पर चौड़ाई 10 हजार योजन
= 90,000 हजार योजन क्योंकि मेरु पर्वत जम्बूद्वीप के बीचों-बीच स्थित है, अत: दोनों ओर की लवण समुद्र से दूरी 90,000 योजन की आधी अर्थात् 45-45 हजार योजन रहेगी।-समवाय 45, सूत्र सं. 264
समय क्षेत्र की लम्बाई-चौड़ाई ___जम्बूद्वीप, लवण समुद्र, धातकीखण्ड, कालादधि समुद्र और अर्धपुष्करवर द्वीप मिलकर अढाई द्वीप के 45 लाख योजन का क्षेत्र, समय क्षेत्र है। क्योंकि सम्पूर्ण लोक में से मात्र इसी अढाई द्वीप में ही सूर्य-चन्द्र के विमान मेरु पर्वत के चारों ओर गति करते हैं, जिसके कारण इस क्षेत्र में दिवस-रात्रि होते हैं, समय का व्यवहार होता है इसलिए इसे समय क्षेत्र कहते हैं।
इसके अन्तर्गत आने वाले जम्बूद्वीप (एक लाख योजन), लवण समुद्र (दो लाख योजन), धातकी खण्ड (चार लाख की योजन), कालोदधि समुद्र (आठ लाख योजन) और पुष्करवर द्वीप का आधा भाग (आठ लाख योजन) विस्तार वाले हैं। इस प्रकार इस क्षेत्र की कुल लम्बाई-चौड़ाई इस प्रकार है(.5 लाख यो. + 2 लाख यो. + 4 लाख यो. + 8 लाख यो. + 8 लाख यो.) गुणा 2 = 45 लाख योजन।
-समवाय 45, सूत्र 262 ||
The distance of 'Mountain Meru' from ocean "Lavana"
The Jambu continent is long, wide and circular equal to one lakh yojan in the NorthSouth and East-West directions. There is a jewel like boundary wall round it. Next to it is "Lavana Ocean". The Meru Mountain is situated in the centre of this continent. Its expansion on the surface of the earth is 10 thousand yojans. So, the distance of Mountain Meru from the boundary "Lavana Ocean" is as follows:
The length and width of Jambu continent is one lakh yojans minus the expansion of Mountain Meru at earth surface ie 10 thousand yojans balance 90,000 yojans.
Mountain Meru is situated in the centre of Jambu continent so on both the sides the distance of Ocean Lavana is 45,000 yojan, each half of the 90,000 yojans on each side.
Samvaya 45 Sutra 264 The length and width of "The Time Region". The area equal to 45 lakh yojans of two and half continents including continent Jambu' Ocean Lavana, Dhatkikhand, Ocean 'Kalodadhi' and half continent of Pushkar is called "The Time Region." In the entre cosmos the vehicles of Sun and Moon move around the Mountain Meru only in there two and a half areas-So it the day and night take from here only in this area and the “Time” takes practical shape here. So it is called “The Time Region".
This region, consisting of the expansion of Jambu Continent (one lakh yojana), Ocean Lavana (Two lakhs yojans), Dhatkikhand (four lakhs yojans), Ocean Kalododhi (eight lakh htlyojans), is long and wide total as under (5+2+4+8+8 lakhyojans) x 2 = 45 lakhyojans.
Samvayang 45 Sutra 262