Book Title: Agam 04 Ang 04 Samvayang Sutra Sthanakvasi
Author(s): Amarmuni
Publisher: Padma Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 379
________________ 馬%% %%% %% %%% %%%% %% %%% %%% %%%% %%% %%%% %% 2 रूप भाग वाले हैं, यंत्र, मूसल, भुसुंढी, शतघ्नी, इन शस्त्रों से संयुक्त हैं। शत्रुओं की सेनाओं से अजेय हैं। अड़तालीस कोठों से व अड़तालीस ही वन-मालाओं से रचित और शोभित हैं। उनके भूमिभाग * और भित्तियाँ उत्तम लेपों से लिपी व चिकनी हैं, गोशीर्ष चन्दन और लाल चन्दन के सरस व सुगन्धित | लेप से उन भवनों की भितियों पर पाँचों अंगुलियों सहित हस्त तल यानि हाथ अंकित हैं। इसी प्रकार | भवनों की सीढ़ियों पर भी गोशीर्ष चन्दन और लाल चन्दन के रस से पाँचों अंगुलियों सहित हाथ अंकित हैं। वे भवन कालागुरु, प्रधान कुन्दर और तुरुष्क यानि लोभान युक्त धूप से जलते रहते हैं जिनके जलते रहने से वे मघमघायमान, सुगन्धित और सुन्दरता से अभिराम हैं। वहाँ सुगन्धित अगर-बत्तियाँ जल रही हैं। वे भवन आकाश के समान स्वच्छ और स्फटिक के समान कान्ति युक्त हैं, अत्यन्त चिकने, घिसे हुए व पालिश किए हुए हैं। वे भवन नीरज-निर्मल हैं, अन्धकार-रहित हैं, विशुद्ध हैं, प्रभा-युक्त हैं, मरीचियों यानि किरणों से युक्त हैं, उद्योत से युक्त हैं, मन को प्रसन्न करने वाले हैं। वे भवन दर्शनीय, अभिरूप व प्रतिरूप यानि रमणीय हैं। जिस प्रकार से असुर कुमारों के भवनों का वर्णन किया गया है, उसी प्रकार नाग कुमार आदि शेष भवनवासी देवों के भवनों का भी वर्णन जहाँ जैसा घटित और उपयुक्त हो, वैसा करना चाहिए तथा ऊपर कही गई गाथाओं से जिसके जितने भवन कहे गए हैं, उनका तदनुरूप वर्णन करना चाहिए। Oh Lord ! How many number of the residencies of the fiendish youth (Asur kumar) have been narrated? Lord Mahavira replied :-Hey Gautam! The thickness of the first hell the jewels hue land (Ratanprabha) has been stated of one lac eighty thousand yojans. Going deep equal to one thousand yojans from the upper part of this hell and leaving one thousand yojans from its bottom in its middle part measuring one lac seventy eight thousand yojans, sixty four lacs residencies of the fiendish youths (Asur Kumar) have been said. All these residencies outwardly are round shaped and inwardly these are rectangular and their lower part is situated in the shape of a lotus petal. Ditch and trenches have been dug around. These hells are very deep. In between these ditches and trenches dike has been tied up. These residences are having Attalak Charika, Gates, Gopur, Doors, Archs, Antigate. All are fixed with Yantra (Amulets), Musal (Pestle), Bhushendi and Shatghani. Invincible by the army of enemies. These are decorated and constructed by forty eight cells and forty eight forest sequences. The floors and the walls are white washed with sublime plasters and are * smooth. On the walls of these residencies the print of five fingers i.e. of hand smeared with fresh and fragrant of goshirsh sandal and red sandal are stamped. In the same way on the steps of these residences, too, the prints of the five fingers i.e., hand smeared with goshirsh sandal and red sandal are stamped. समवायांग सूत्र 303 Various Titles

Loading...

Page Navigation
1 ... 377 378 379 380 381 382 383 384 385 386 387 388 389 390 391 392 393 394 395 396 397 398 399 400 401 402 403 404 405 406 407 408 409 410 411 412 413 414 415 416 417 418 419 420 421 422 423 424 425 426 427 428 429 430 431 432 433 434 435 436 437 438 439 440 441 442 443 444 445 446