Book Title: Swatantrata ke Sutra Mokshshastra Tattvartha Sutra
Author(s): Kanaknandi Acharya
Publisher: Dharmdarshan Vigyan Shodh Prakashan
View full book text
________________
असंज्ञी पंचेन्द्रिय पहली पृथिवी तक जाते हैं, सरकने वाले दूसरी पृथिवी तक, पक्षी तीसरी पृथिवी तक, सर्प चौथी तक, सिंह पांचवी तक, स्त्रियाँ छठवीं तक और तीव्र पाप करने वाले मत्स्य तथा मनुष्य सातवीं पृथिवी तक जाते हैं।
तासु - त्रिंशत्पञ्चविंशतिपञ्चदशदशत्रिपञ्चोनैकनरकशत
- सहस्त्राणिपञ्चचैव यथाक्रमम् ॥ ( 2 )
सात पृथिवियों में नरकों (बिलों) की संख्या
In tghese (earths there are the following) hells respectively:
30 lacs in the 1st;
25 lacs in the 2nd;
15 lacs in the 3rd ;
10 lacs in the 4th;
3 lacs in the 5th;
99,995 in the 6th ;
5 in the 7th;
Total 84 lacs
उन भूमियों में क्रम से तीस लाख, पच्चीस लाख, पन्द्रह लाख, दस लाख, तीन लाख, पाँच कम एक लाख, और पाँच नरक हैं।
रत्नप्रभा में तीस लाख नरक हैं। शर्कराप्रभा में 25 लाख नरक हैं। बालुकाप्रभा में 15 लाख नरक हैं। पंकप्रभा में 10 लाख नरक हैं। धूमप्रभा में तीन लाख नरक हैं। तमः प्रभा में पाँच कम एक लाख नरक हैं और महातमः प्रभा में पाँच नरक हैं। रत्नप्रभा में तेरह नरक पटल हैं। इससे आगे सातवीं भूमि तक दो-दो नरक पटल कम हैं।
188
नारका
Hellish beings always (have ) very bad thought colours, sense, perceptions and their objects, bodies, felling of pain and transformations.
Jain Education International
नारकियों के दुःख का वर्णन नित्याशुभतरलेश्यापरिणामदेहवेदनाविक्रिया: । (3)
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org