Book Title: Swatantrata ke Sutra Mokshshastra Tattvartha Sutra
Author(s): Kanaknandi Acharya
Publisher: Dharmdarshan Vigyan Shodh Prakashan
View full book text
________________
| opposite of the obove, viz, by straight forword dealings with body, mind and speech by avoiding disputes, etc. right-belief, humilty admiring praise worthy people etc.
उससे विपरीत अर्थात् योग की सरलता और अविसंवाद ये शुभनामकर्म के आसव हैं।
सरल योग और अविसंवादन उस योगवक्रता आदि से विपरीत हैं। मन, वचन, काय की सरलता और अविसंवादन शुभ नामकर्म के आम्रव के कारण हैं। धर्मात्मा पुरुषों को दर्शन करना, आदर सत्कार करना, उनके प्रति सद्भाव रखना, संसार भीरुता, प्रमाद का त्याग, निश्छल चारित्र का पालन आदि पूर्वोक्त अशुभ नामकर्म के आस्रव के कारणों से विपरीत परिणाम शुभ नामकर्म के आम्रव के कारण हैं। इन सब शुभनामकर्म के आम्रव के कारणों का 'च' शब्द से संग्रह होता है, ऐसा समझना चाहिए ।
तीर्थंकर प्रकृति का आस्रव
दर्शनविशुद्धिर्विनयसम्पन्नता
शक्तितस्तत्यागतपसी
शीलव्रतेष्वनतिचारोऽभीक्ष्णज्ञानोपयोगसंवेगौ साधुसमाधिवैयावृत्यकरणमर्हदाचार्यबहुश्रुत
प्रवचनभक्तिरावश्यकापरिहाणिमार्गप्रभावना प्रवचनवत्सलत्वमिति तीर्थकरत्वस्य ।
(24)
The inflow of
भावना of the following 16 matters:
(1 ) दर्शनविशुद्धि purity of right belief.
( 2 ) विनयसम्पन्नता Reverence for means of Liberation and for those
who follow them.
(3) शीलव्रतेष्वनतिचार Faultless observance of the 5 vows and a
faultless subdual of the passions.
(4) अभीक्ष्णज्ञानोपयोग Ceaseless pursuit of right knowledge.
(5) संवेग Perpetual apprehension of mundane miseries.
(6) शक्तितस्त्याग Giving up for others of knowledge etc. according ·
to one's capacity.
390
of body-making karma is caused by meditation
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org