Book Title: Swatantrata ke Sutra Mokshshastra Tattvartha Sutra
Author(s): Kanaknandi Acharya
Publisher: Dharmdarshan Vigyan Shodh Prakashan
View full book text
________________
12. अभ्यन्तर तप का वर्णन करो ?
13. स्वाध्याय के उत्तर भेद कौन से हैं ? 14. ध्यान किसे कहते हैं ?
15. ध्यान के मुख्य भेद कितने हैं ?
16. संसार एवं मोक्ष के लिए कौन-कौन से ध्यान आवश्यक है ?
17. रौद्र ध्यान का वर्णन करो ?
18. धर्मध्यान का वर्णन करो ?
19. निर्जरा के स्थानों का वर्णन करो ?
20. साधुओं के पाँचों भेदों की परिभाषा लिखो ?
21. पुलाक आदि पांच मुनियों की विशेषता क्या है ?
628
क्रोधादि अन्तरंग परिग्रह का त्याग बिना बहिरंग त्याग विषधर साँप की काँचली के त्याग के समान है।
are करके खाओ, मिल करके काम करो ।
धर्म का रहस्य स्वावलम्बी एवंम् स्वतन्त्र बनना है।
जो समय का दुरुपयोग करता है, समय उसके लिए काल बन
जाता है।
मनुष्य समाज; पशु समाज एवं वनस्पति समाज के योगदान पर जीवित है।
आत्मानुशासन ही सर्वश्रेष्ठ अनुशासन है ।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org