Book Title: Swatantrata ke Sutra Mokshshastra Tattvartha Sutra
Author(s): Kanaknandi Acharya
Publisher: Dharmdarshan Vigyan Shodh Prakashan
View full book text
________________
(6) तम: प्रभा की उत्कृष्ट आयु 22 सागर, जघन्य आयु 17 सागर है। ( 7 ) महातमप्रभा की उत्कृष्ट आयु 33 सागर, जघन्य आयु 22 सागर
है।
प्रथम नरक की जघन्य आयु दशवर्षसहस्राणि प्रथमायाम् । (36)
The minimum age of beings in the first hell is 10,000 years. प्रथम भूमि में दस हजार वर्ष जघन्य स्थिति है।
भवन वासियों की जघन्य आयु
भवनेषु च । ( 37 )
The minimum age of Residentials
are is also the same i, e. 10,000
years.
भनववासियों में भी दस हजार वर्ष जघन्य स्थिति हैं।
Jain Education International
व्यन्तरों की जघन्य आयु व्यन्तराणां च । (38)
The same for Peripatetics. i.e. minimum is 10,000 years. व्यन्तरों की दस हजार वर्ष जघन्य स्थिति है ।
व्यन्तरों की उत्कृष्ट आयु
परा पल्योपममधिकम् । (39)
The maximum age for Peripatetics is a little over one palya. और उत्कृष्ट स्थिति साधिक एक पल्य है।
ज्योतिषी देवों की उत्कृष्ट आयु ज्योतिष्काणाम् च । (40)
ज्योतिष्क देवों की भी उत्कृष्ट आयु कुछ अधिक एक पल्य की है।
The stellars also have a maximum of a little over one palya.
ज्योतिष्क देवों की जघन्य आयु तदष्टभागोऽपरा । (41)
For Personal & Private Use Only
263
www.jainelibrary.org