________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
XXXVII
स्वतंत्रता संग्राम में जैन संविधान सभा, इन्दौर, डॉ0 कैलाश नारद, जबलपुर, श्री खेमचंद स्वदेशी, तेंदूखेड़ा सगौनी, श्री गोर्धनदास जैन, आगरा, श्री जमनालाल जैन, सारनाथ, डॉ0 जयकुमार जैन, मुजफ्फरनगर, ब्र० जयनिशान्त जैन, टीकमगढ़, श्री डालचंद जैन, पूर्व सासंद, सागर, श्री दलीचंद जैन, रतलाम, श्री दिनेश कुमार जैन, मेरठ, श्री दिलीप कुमार जैन, श्री दीपचंद जैन, भोपाल, डॉ0 (श्रीमती) दुर्गा जैन, जबलपुर, श्री दुलीचंद जैन, देवरी, श्री देशदीपक जैन, कुरावली, श्री धन्यकुमार जैन, वाराणसी, डॉ0 नन्दलाल जैन, रीवां, प्राचार्य नरेन्द्र प्रकाश, फिरोजाबाद, एड० नरेन्द्र भण्डारी, सागर, श्री नरेश दिवाकर, विधायक, सिवनी, श्री नरेश कुमार जैन, पटना, श्री निर्मल कुमार
या, श्री पदम कुमार जैन, सागर, एड० पदम कुमार जैन, अजमेर, डॉ० पद्मजा पाटील, कोल्हापुर, वैद्य पन्नालाल 'सरल' फिरोजाबाद, श्री पी० जी० उमाठे, रायपुर, एड० पी० सी० चौधरी, गरोठ, डॉ0 प्रकाशचंद जैन, सागर, डॉ0 प्रमोद शंकर झा, खतौली, श्री प्रवीण जैन 'विद्या' मेरठ, श्री प्रेम कुमार जैन, विदिशा, श्री फूलचंद भदौरा, टीकमगढ़, श्री फूलचंद 'मधुर' सागर, पं0 बच्चू लाल शास्त्री, कानपुर, श्री बागमल बांठिया, कोटा, डॉ0 बाहुबली जैन, ललितपुर, श्री भीकमचंद सिंघवी, गोटेगांव, श्री मनोज कुमार 'निर्लिप्त' अलीगढ़, श्री महावीर प्रसाद जैन, अलवर, श्री महेन्द्र कुमार कठरया, ललितपुर, इ० महेन्द्र कुमार जैन, मेरठ, श्री महेन्द्र कुमार जैन, हरदा, श्री महेश कुमार 'बरमुण्डा', ब्र० माणिक चन्द्र चंवरे, कारंजा, श्री मुकेश कुमार जैन, नरसिंहपुर, श्री मुलायम चंद जैन, टडा, श्री यशवन्त कुमार शास्त्री, दमोह, डॉ0 रतनचंद जैन, भोपाल, डॉ० रत्नलाल जैन, हांसी, श्री रवीन्द्र मालव, ग्वालियर, श्री राकेश बजाज, खतौली, श्री राकेश कुमार जैन, शहपुरा, एड० रामजीत जैन, ग्वालियर, श्री रामस्वरूप जैन, खैरगढ़, मा० रिखव चंद जैन, आगरा, श्री रूपकिशोर जैन, इन्दौर, श्री आर) एस0 कोठारी, कारंजा, स्व0 पं0 वंशीधर शास्त्री, बीना, श्री विजयकुमार जैन, खुरई, श्री विपिन जैन, नरसिंहपुर, श्री विनोद जैन, सहारनपुर, श्री विनोद जैन, सी० ए०, गोंदिया, श्री विनोद सौगानी, जयपुर, श्री विभव कुमार जैन, बीना, श्री विमल चोरडिया, पूर्व सांसद, मन्दसौर, सौ० विमला जैन, नागपुर, श्री वीरेन्द्र कुमार जैन, ग्वालियर, डॉ० वृषभ प्रसाद जैन, लखनऊ, श्री शिखर चंद जैन, आगरा, श्री शरत जैन, भोपाल, डॉ0 शशिकान्त जैन, लखनऊ, डॉ0 श्रीरंजन सूरिदेव, पटना, डॉ0 श्री मोहन कंसल, खतौली, श्री शैलेन्द्र जैन, छतरपुर, स्व0 श्री एस० के० जैन, साहू जैन ट्रस्ट, दिल्ली, श्री संजय जैन, लोधीखेड़ा, श्री संजय जैन 'मैक्स', इन्दौर, डॉ0 सत्यप्रकाश जैन, दिल्ली, सौ० सरयू दफ्तरी, मुम्बई, श्री सुगन चंद जैन, गोटेगांव, श्री सुनील कुमार जैन, छिन्दवाड़ा, श्री सुभाष जैन, सुमत मेडीकल, सागर, श्री सुमत कुमार जैन, सी० ए०, झाँसी, श्री सुरेन्द्र कुमार जैन, जैना वाच, खतौली, श्री सुरेन्द्र कुमार जैन, नरसिंहपुर, स्व० श्री सुरेन्द्र कुमार जैन, छतरपुर, डॉ. सुरेश चंद जैन, वाराणसी, श्री सुरेश जैन, आई० ए० एस०, भोपाल, इ० सुरेश चंद जैन, छिन्दवाड़ा, एड० श्रीमती स्नेहलता जैन, जोधपुर, श्री हजारीमल बांठिया, कानपुर, श्री ज्ञानचंद खिन्दूका, जयपुर, श्री ज्ञानसिंह लोढा, इन्दौर।
श्री मनोज कुमार गुप्ता, कु० वैशाली जैन, कु० पूनम जैन, कु० मोनिका कंसल आदि ने पुन:-पुन: पाण्डुलिपि तैयार करने में सहयोग दिया है। हमारे पुत्र चि० कार्तिक और अनिकेत ने इधर-उधर बिखरे कार्डों को क्रम से लगाते हुए समय-असमय लेखन कार्य में सहायता की है। इन सभी के मंगलमय भविष्य के प्रति शुभाषीः।
प्रस्तुत ग्रन्थ की सामग्री का संकलन 'श्री कैलाशचंद जैन स्मृति न्यास' द्वारा किया गया और प्रकाशन प्राच्य श्रमण भारती द्वारा किया जा रहा है। प्राच्य श्रमण भारती जैन विद्याओं के प्रकाशन - क्षेत्र में उभरती हुई
For Private And Personal Use Only