________________
अध्याय १२ : भारतीयोंसे परिचय
१२६
नो वाइबिल तथा उसके मढ़ अर्थ के संबंध में थीं ।
भारतीयोंसे परिचय ईसाइयोंके परिचयोंके संबंधमें और अधिक लिखनेके पहले उन्हीं दिनों हए अन्य अनुभवोंका वर्णन करना आवश्यक है । .
नेटालमें जो स्थान दादा अब्दुल्लाका था, वहीं प्रिटोरिया में सेट तैयब हाजी खानमुहम्मदका था। उनके बिना वहां एक भी सार्वजनिक काम नहीं हो सकता था। उनसे मैंने पहले ही सप्ताहमें परिचय कर लिया। प्रिटोरियाके प्रत्येक भारतीयके संपर्क में आनेका अपना विचार मैंने उनपर प्रकट किया। भारतीयोंकी स्थितिका निरीक्षण करनेकी अपनी इच्छा उनपर प्रदर्शित. करके इस कार्य में उनकी सहायता मांगी। उन्होंने खुशीसे सहायता देना स्वीकार किया ।
पहला काम जो मैंने किया, वह था समस्त भारतीयोंकी एक सभा करना, जिसमें उनके सामने वहांकी स्थितिका चित्र रक्खा जाय । सेठ हाजी मुहम्मद हाजी जुसबके यहां, जिनके नाम मुझे परिचय-पत्र मिला था, सभा की गई। उनमें प्रधानतः मेमन व्यापारी शरीक हुए थे। कुछ हिंदू भी थे। प्रिटोरिया में हिंदुओंकी आबादी बहुत कम थी।
जीवन में मेरा यह पहला भाषण था। मैंने तैयारी ठीक की थी। मुझे सत्य 'पर बोलना था। व्यापारियों के मुंहसे में सुनता आया था कि व्यापार में सच्चाईसे काम नहीं चल सकता। उस समय मैं यह बात नहीं मानता था। आज भी नहीं मानता हूं। व्यापार और सत्य दोनों एकसाथ नहीं चल सकते, ऐसा कहनेवाले व्यापारी मित्र आज भी मौजूद हैं। वे व्यापारको व्यवहार कहते हैं, सत्यको धर्म कहते हैं और युक्ति पेश करते हैं कि व्यवहार एक चीज है और धर्म दूसरी । व्यवहारमें शुद्ध सत्यसे काम नहीं चल सकता । वे मानते हैं कि उसमें तो यथाशक्ति ही सत्य बोला और बरता जा सकता है। मैंने अपने भाषणमें इस बातका प्रबल विरोध किया और व्यापारियोंको उनके दुहरे कर्त्तव्यका स्मरण दिलाया। मैंने कहा-“ विदेशमें आने के कारण आपकी जवाबदेही देशसे अधिक