Book Title: Atmakatha
Author(s): Mohandas Karamchand Gandhi, Gandhiji
Publisher: Sasta Sahitya Mandal Delhi

View full book text
Previous | Next

Page 507
________________ ४६० आत्म-कथा : भांग ५ पड़ेगा, यह बात मैं ट्रस्टीका पद स्वीकार करते समय समझ गया था। और हुआ भी ऐसा ही । इस स्मारकके लिए बंबईके उदार नागरिकोंने पेट भरके द्रव्य दिया और आज भी लोगोंके पास उसके लिए जितना चाहिए, रुपया है; परंतु इस हिंदू, मुसलमान और सिक्ख के मिश्रित खूनसे पवित्र हुई भृमिपर किस तरहका स्मारक बनाया जाय, अर्थात् आये हुए धनका उपयोग किस तरह किया जाय, यह विकट प्रश्न हो गया है; क्योंकि तीनोंके बीच प्रथवा दोके बीच दोस्ती के बदले दुश्मनीका भास हो रहा है । मेरी दूसरी शक्ति मसवदे तैयार करने की थी, जिसका उपयोग कांग्रेसके लिए हो सकता था । बहुत दिनोंके अनुभव से कहां, कैसे और कितने कम शब्दों में अविनय-रहित भाषा लिखना में सीख गया हूं - यह बात नेता लोग समझ गये थे । उस समय कांग्रेसका जो विधान था, वह गोखलेकी दी हुई पूंजी थी । उन्होंने कितने ही नियम बना रखे थे, जिनके प्राधारपर कांग्रेसका काम चलता था । वे नियम किस प्रकार बने, इसका मधुर इतिहास मैंने उन्हींके मुखसे सुना था, पर अब सब यह मानते थे कि केवल उन्हीं नियमोंके बलपर काम नहीं चल सकता । विधान बनानेकी चर्चा भी प्रतिवर्ष चला करती । कांग्रेसके पास ऐसी व्यवस्था ही नहीं थी कि जिससे सारे वर्ष भर उसका काम चलता रहे अथवा भविष्य के विषयमें कोई विचार करे । यों मंत्री उसके तीन रहते; पर कार्य - वाहक मंत्री " तो एक ही होता । अब यह एक मंत्री दफ्तरका काम करता या भविष्यका विचारं करता, या भूतकाल में ली हुई जिम्मेदारियां चालू वर्ष में अदा करता ? इसलिएयह प्रश्न इस वर्ष सबकी दृष्टिमें अधिक प्रावश्यक हो गया । कांग्रेस में तो हजारोंकी - भीड़ होती है, वहां प्रजाका कार्य कैसे चलता ? प्रतिनिधियोंकी संख्याकी हद नहीं थी । हर किसी प्रान्त से जितने चाहें प्रतिनिधि मा सकते थे । हर कोई प्रतिनिधि हो सकता था । इसलिए इसका कुछ प्रबंध होनेकी आवश्यकता सबको मालूम हुई । विधानकी रचना करनेका भार मैंने अपने सिरपर लिया । किंतु मेरी एक शर्त थीं । जनता पर मैं दो नेताओंोंका अधिकार देख रहा था ।इसलिए मैंने उनके प्रतिनिधिकी मांग अपने साथ की। मैं जानता था कि नेता लोग खुद शांति के साथ बैठकर विधानकी रचना नहीं करते थे । अतएव लोकमान्यतथा देशबंधु के पास से उनके दो विश्वासपात्र नाम मैंने मांगे । इनके अतिरिक्त

Loading...

Page Navigation
1 ... 505 506 507 508 509 510 511 512 513 514 515 516 517 518