Book Title: Atmakatha
Author(s): Mohandas Karamchand Gandhi, Gandhiji
Publisher: Sasta Sahitya Mandal Delhi

View full book text
Previous | Next

Page 495
________________ आत्म-कथा : भाग ५ प्रोपीनियन से ही होगया था कि ऐसे अखबारोंके लिए निजका छापाखाना जरूर चाहिए । फिर उस समय अखबारोंके संबंध में कानून - कायदे भी ऐसे थे कि मैं जो विचार करना चाहूं उन्हें व्यापारकी दृष्टिसे चलनेवाले छापाखाने छापते हुए 'सकुचाते थे । स्वतंत्र छापाखाना खोलने का यह भी एक प्रबल कारण था । और हालत यह थी कि यह अहमदाबाद में ही आसानी से हो सकता था । इसलिए 'यंग इंडिया' को अहमदाबाद ले गये । ४७५ इन अखबारोंके द्वारा मैंने सत्याग्रह की तालीम लोगोंको यथाशक्ति देना शुरू की । दोनों अखबारोंकी खपत पहले बहुत कम थी, बढ़ते-बढ़ते ४०,००० के आसपास जा पहुंची थी । 'नवजीवन' की बिक्री एकदम बढ़ी, जबकि 'यंगइंडिया' की धीरे-धीरे | मेरे जेल जाने के बाद उनकी बिक्री में घटी आई और आज दोनोंकी बिक्री प्राठ हजारसे नीचे चली गई है । इन अखबारोंमें विज्ञापन न छापनेका मेरा आग्रह शुरू से ही था । मेरी धारणा है कि इससे कुछ भी हानि नहीं हुई है और अखबारोंकी विचार स्वतंत्रता बनाये रखने में इस प्रथाने बहुत मदद की है । इन अखबारोंके द्वारा मैं मनमें शांति प्राप्त कर सका। क्योंकि यद्यपि मैं तुरंत सविनय भंग न कर सका, मगर तो भी अपने विचार आजादी के साथ जनताके सामने रख सका । जो मेरा मुंह जोह रहे थे, उन्हें आश्वासन दे सका और मुझे लगता है कि दोनों पत्रोंने उस कंठिन प्रसंगपर जनताकी ठीक-ठीक सेवा की और फौज कानूनके जुल्मको हलका करनेमें अच्छा काम किया । ३५ पंजाब में पंजाब में जो कुछ हुआ, उसके लिए सर माइकेल ड्वायरने मुझे गुनहगार ठहराया था । इधर वहांके कई नौजवान फौजी कानूनके लिए भी मुझे गुनहगार ठहराने में हिचकतें न थे । क्रोधके आवेशमें वे यह दलील देते थे कि यदि मैंने सविनय कानून-भंग मुल्तवी नं किया होता तो जलियांवाला बागमें कभी

Loading...

Page Navigation
1 ... 493 494 495 496 497 498 499 500 501 502 503 504 505 506 507 508 509 510 511 512 513 514 515 516 517 518