________________
ऊर्ध्वलोक-देवनिकाय १८९ चन्द्रमा की परिधि = १०८६४ किलोमीटर चन्द्रमा का तापमान = ११७ सेन्टीग्रेड (जब सूर्य सिर पर हो) चन्द्रमा रात्रि तापमान = १३७ सेन्टीग्रेड
चन्द्र सतह का गुरुत्वाकर्षण पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का छठा भाग है
(अर्थात् पृथ्वी पर जिस वस्तु का भार ६ किलो है, चन्द्र पर उसका भार १ किलो होगा)
चन्द्रमा की गति ३६६९ किलोमीटर प्रति घण्टा है । यह पृथ्वी की एक परिक्रमा २७ दिन, ७ घण्टे ४३ मिनट में पूरी करता है। सौर मण्डल के अन्य ग्रह इससे बहुत दुर है ।
सूर्य सम्बन्धी जानकारी सूर्य मण्डल पृथ्वी से लगभग ९॥ करोड़ मील दूर है । प्रकाश की गति १,८६,००० मील प्रति सैकण्ड अथवा १ करोड़, ११ लाख, ६० हजार मील प्रति मिनट है । इस प्रमाण से सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक आने में ८, १/२ मिनट लगते हैं ।
यह सूर्य आग का गोला है, जिसमें लाखों मील ऊँची ज्वालाएँ उठती रहती हैं । इसके धरातल पर १०००० डिग्री फारेनहीट गर्मी है ।
सूर्य का व्यास ८६०००० मील है । यह पृथ्वी से १५ लाख गुना बड़ा है । इससे करोड़ो मील विस्तृत सौर मण्डल में प्रकाश और उष्णता फैलती
हमारी पृथ्वी इस सूर्य की परिक्रमा ३६५, १/४ दिन में करती है । पृथ्वी के समान ही शनि, बुध, बृहस्पति, शुक्र आदि ग्रह भी सूर्य की परिक्रमा कर रहे हैं ।
सौर-मण्डल की स्थिति निम्न तालिका में दिखाई गई हैं -
ग्रह का सूर्य से औसत औसत व्यास परिक्रमा का उपग्रहों
नाम दूरी (मीलों मे) (मीलों मे) समय (वर्षों मे) की संख्या १ बुध ३,६०,००,००० ३०३० ०.२२ २ शुक्र ६,७२,००,००० ७७०० ०.६२ ३ पृथ्वी ९,२९,००,००० ७९१८ १.००
१ चंद्रमा ४ मंगल . १४,१५,००,००० ४२३० १.८८ ५ बृहस्पति ४८,३२,००,००० ८६५०० ११.८६
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org