________________
आप्तवाणी-२
भी ले जाता है। नहीं पसंद हो, वहाँ पर तो वह अनिच्छा से भी जाता है, इसलिए वह परसत्ता ही है न!
१०२
'ऑनेस्टी इज द बेस्ट पोलिसी' रखनी चाहिए । लेकिन यह वाक्य अब बेअसर हो गया है। इसलिए अब से हमारा नया वाक्य रखना, 'डिसओनेस्टी इज द बेस्ट फूलिशनेस' । वह पहलेवाला पॉज़िटिव वाक्य लिखकर तो लोग घनचक्कर हो गए हैं । 'बीवेयर ऑफ थीव्ज़' का बोर्ड लिखा है, फिर भी लोग लुट गए तो फिर बोर्ड किस काम का? फिर भी लोग यह 'ऑनेस्टी इज द बेस्ट पोलिसी' का बोर्ड लगाते हैं, फिर भी ऑनेस्टी रह नहीं पाती । तो वह बोर्ड किस काम का ? अब तो नये शास्त्रों की और नये सूत्रों की ज़रूरत है । इसलिए हम कहते हैं कि, 'डिसऑनेस्टी इज़ द बेस्ट फूलिशनेस' का बोर्ड लगाना ।