________________
१९८ ]
[ गोम्मटसार जीयकार गाया ४
EmerpaRNEDRIN
भूमियां ते पुरुष वेद, स्त्री वेद का ही उदय संयुक्त नियम करि हैं । तहां नपुंसक न पाइए हैं ।
इति तीन प्रकार योनिनि का अधिकार जीवसमासनि का कह्या ।
प्राग शरीर की अवगाहना आश्रय करि जीवसमासनि कौं कहने का है मन जाका, ऐसा आचार्य; सो प्रथम ही सर्व जघन्य अर उत्कृष्ट अवगाहना के जे स्वामी, तिनिका निर्देश करै हैं -
सहमणिगोदअपज्जत्यस्स जादस्स तदियसमयम्हि । अंगुलप्रसंखभागं, जहणमुक्कस्सयं मच्छे ॥६४॥
सूक्ष्मनिगोदापर्याप्तकस्य जातस्य तृतीयसमये । अंगुलासंख्यभाग, अधन्यमुत्कृष्टकं मत्स्ये ॥१४॥
T
aramimanaw
a
ranankikari
दीका -- जितना पाकाश क्षेत्र शरीर रोक, ताका नाम इहाँ अवगाहना है । सो सूक्ष्म निगोदिया लब्धि अपर्याप्तक जीव, तोहि पर्याय विर्षे ऋजुगति करि उत्पन्न भया, ताके तीसरा समय विर्षे धनांगुल के असंख्यातवें भाग प्रमारा प्रदेशनि की अवगाह विशेष धरै शरीर हो है । सो यहु अन्य सर्व अदगाहना भेदनि ते जघन्य है। बहुरि स्वयंभूरमण नामा समुद्र के मध्यवर्ती जो महामत्स्य, ताका उत्कृष्ट अवगाहना तें भी सबनि तें सर्वोत्कृष्ट अवगाहना विशेष धरै शरीर हो है ।
इहां तर्क - जो उपजनें तें तीसरा समय वि सर्व जघन्य अवगाहना कसे संभव है ?
लहां समाधान - जो उपजता ही प्रथम समय विर्षे तो निगोदिया जीव का शरीर लंबा बहुत, चौडा थोडा, ऐसा चौकोर हो है । बहुरि दूसरा समय विर्षे लंबाचौडा समान ऐसा चौकोर हो है । बहुरि तीसरे समय कोण दूर करणे करि गोल प्राकार हो है; तब ही तिस शरीर के अवगाहना का अल्प प्रमाण हो है, जातै लंबा चौकोर, सम चौकोर तें गोल क्षेत्रफल स्तोक हो है ।
. बहुरि तर्क - जो ऐसे हैं तो ऋजुगति करि उपज्या ही के होइ - ऐसे कैसे कहा?
।
-
-
-
-